नोकिया (Nokia) एक बेहद पुराना और विश्वसनीय स्मार्टफोन ब्रांड है जो कई सालों से स्मार्टफोन्स बना रहा है. हाल ही में, चीन से एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसके हिसाब से आने वाले दिनों में नोकिया (Nokia) एक नया स्मार्टफोन, Nokia N73 लॉन्च करने जा रहा है. इस स्मार्टफोन में कुछ ऐसे फीचर्स हो सकते हैं जो आज से पहले दुनिया के किसी स्मार्टफोन में नहीं देखे गए हैं. आइए इस फोन से जुड़े सभी डिटेल्स के बारे में जानते हैं..
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नोकिया (Nokia) की तरफ से इस स्मार्टफोन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. चीनी न्यूज साइट सीएनएमओ (CNMO) की एक रिपोर्ट के मुताबिक नोकिया इस नए स्मार्टफोन, Nokia N73 पर काम कर रहा है और इसके रेंडर (Render) को इस न्यूज वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. इस फोन के बारे में रेंडर के जरिए भी केवल कैमरे के बारे में पता चला है.
जैसा कि हमने आपको पहले बताया, रेंडर के जरिए भी इस स्मार्टफोन के कैमरे (Camera) के बारे में जानकारी सामने आई है. रेंडर के हिसाब से Nokia N73 का रीयर कैमरा सेटअप पांच कैमरों के साथ आ सकता है. साथ ही, इस फोन के रीयर कैमरा सेटअप में आपको दो एलईडी (LED) फ्लैश भी दिए जा सकते हैं. आपको बता दें कि मार्केट में अबतक कोई भी ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च नहीं हुआ है जिसमें पांच रीयर कैमरे हों, इसलिए ये फोन दुनिया का पहला पांच कैमरे वाला स्मार्टफोन हो सकता है.
जैसा कि हमने आपको बताया है, इस फोन के कैमरे के अलावा कोई जानकारी सामने नहीं आई है. नोकिया के इस स्मार्टफोन का रीयर कैमरा सेटअप 200MP के प्राइमेरी सेंसर के साथ आ सकता है जो सैमसंग (Samsung) द्वारा बना होगा. इसका 200MP का मेन सेंसर, Samsung ISOCELL HP1 हो सकता है.
Nokia N73 के बाकी फीचर्स, कीमत, लॉन्च डेट और उपलब्धता को लेकर कोई और जानकारी सामने नहीं आई है.