Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Saturday, 15 February 2025

Auto and tech

न्यू लांच : Motorola का 5G स्मार्टफोन के फीचर्स और मस्त कैमरा मार्किट में मचाएंगे धूम

27 April 2022 10:58 AM Mega Daily News
motorola,उम्मीद,moto,सपोर्ट,लॉन्च,खुलासा,सर्टिफिकेशन,वेबसाइट,होगा,लिस्टिंग,स्मार्टफोन,इसमें,फास्ट,चार्जिंग,पिछले,new,launch,cool,camera,factors,motorolas,5g,smartphone,make,splash,market,features

मोटोरोला (Motorola) ने हाल ही में भारतीय बाजार में मोटो जी52 (Moto G52) लॉन्च किया है और अगले कुछ डिवाइस मोटो जी82 5जी (Moto G82 5G) और मोटो जी62 5जी (Moto G62 5G) आने की उम्मीद है. बाद वाले ने अब अपने प्रमुख विवरणों का खुलासा करते हुए FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट को पास कर दिया है. इस प्रमाणन के साथ, हम उम्मीद करते हैं कि लॉन्च निकट होगा. Motorola Moto G62 5G मॉडल नंबर XT2223-2 के साथ FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर आ गया है. आइए जानते हैं Motorola Moto G62 5G के बारे में खास बातें....

Motorola Moto G62 5G Specifications

लिस्टिंग के अनुसार, स्मार्टफोन 4,700mAh की बैटरी के साथ आएगा और इसमें 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा. यह पिछले लीक के विपरीत है जिसमें 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh सेल का उल्लेख किया गया था.

Motorola Moto G62 5G Other Features

लिस्टिंग से यह भी पुष्टि होती है कि यह डुअल सिम सपोर्ट वाला 5G फोन है. इसके अलावा, इसमें डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ और एनएफसी सपोर्ट है. पिछले लीक्स ने इसके कुछ डिटेल्स का खुलासा किया है.  स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 12 के साथ आने की पुष्टि की गई है. यह फुल-एचडी + रिजॉल्यूशन के साथ पंच-होल डिस्प्ले के साथ आने के लिए तैयार है. इसके या तो 90Hz या 120Hz रिफ्रेश रेट होने की उम्मीद है.

Motorola Moto G62 5G Camera

इसके अलावा, यह 50MP के मुख्य लेंस के साथ ट्रिपल कैमरा सिस्टम के साथ आने के लिए कहा गया है. इसके 8GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद है. सुरक्षा के लिए, यह एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर होने की अफवाह है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News