Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Saturday, 27 July 2024

Auto and tech

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच जानिए 100KM से भी ज्यादा का माइलेज देने वाली इन सस्ती बाइक्स के बारें में

17 August 2022 01:17 AM Mega Daily News
माइलेज,ज्यादा,रुपये,जनरेट,bajaj,मैक्सिमम,टॉर्क,मिलता,पेट्रोल,110km,कंपनी,वेबसाइट,platina,एक्सशोरूम,,know,cheap,bikes,giving,mileage,100km,amidst,rising,petrol,prices

अगर कोई बाइक 110 किलोमीटर तक का माइलेज दे तो साचिए कि देश में बढ़ी हुई पेट्रोल की कीमतों के बीच कितनी राहत मिलेगी क्योंकि जितना ज्यादा माइलेज होगा, बाइक चलाने का खर्च उतना ही कम आएगा. ऐसे में भले ही पेट्रोल की कीमत ज्यादा हो लेकिन वह आपकी जब पर ज्यादा असर नहीं डाल पाएगी. इसीलिए, आज हम आपके लिए देश में मौजूद सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कुछ बाइक्स की जानकारी लेकर आए हैं. इनमें से एक बाइक तो 110Km का माइलेज भी दे सकती है.

TVS Sport

इसकी कीमत 60 हजार रुपये से 66 हजार रुपये के बीच है. यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है. इसका 109cc का इंजन 8.18bhp मैक्सिमम पावर जनरेट कर सकता है. इसकी मैंटेनेंस कॉस्ट काफी कम है. टीवीएस की वेबसाइट पर लिस्टेड कुछ रिव्यूज के अनुसार, बाइक 110km तक का माइलेज भी दे सकती है.

Hero HF DELUXE

इसकी कीमत 56,070 रुपये से 63,790 रुपये के बीच है. इसका 97.2cc का इंजन 5.9kw पावर और 8.5Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है. कंपनी की वेबसाइट पर एक ग्राहक के हवाला से दावा किया गया है कि यह बाइक 100km से ज्यादा का माइलेज दे सकती है.

Bajaj Platina 100 

इसकी कीमत 53 हजार रुपये, एक्स-शोरूम से शुरू होती है. Bajaj Platina 100 में 102 cc का 4 स्ट्रोक, DTS-i, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है. यह 5.8 kW मैक्सिमम पावर और 8.3 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. यह 70KM से ज्यादा का माइलेज दे सकती है. बाइक की टॉप स्पीड 90 Kmph है.

Bajaj CT110X 

इसकी कीमत 66 हजार रुपये, एक्स-शोरूम से शुरू होती है. Bajaj CT110X में 115.45cc का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है. यह 8.6 PS मैक्सिमम पावर और 9.81 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसमें भी 4-स्पीड गियरबॉक्स आता है. यह भी 70 km से ज्यादा का माइलेज दे सकती है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News