Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Saturday, 15 February 2025

Auto and tech

जानें भारत की 5 ऐसी गाड़ियों के बारे में, जो 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती हैं

07 September 2022 09:33 AM Mega Daily News
सेफ्टी,स्टार,रेटिंग,फीचर्स,गाड़ी,चाइल्ड,एयरबैग,लिस्ट,फ्रंट,पार्किंग,सुरक्षित,एडल्ट,ऑक्यूपेंसी,mahindra,शामिल,know,5,vehicles,india,come,star,safety,rating

साइरस मिस्त्री की कार एक्सीडेंट में मौत के बाद से गाड़ियों की सेफ्टी को लेकर बहस छिड़ी हुई है. इन दिनों कारों में ढेर सारे एयरबैग्स और सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. हालांकि फीचर्स की लंबी लिस्ट होने का यह मतलब नहीं कि गाड़ी पूरी सुरक्षित है. कोई भी कार कितनी सुरक्षित है और वह एक्सीडेंट में आपको किस हद तक प्रोटेक्ट कर सकती है, इसका अंदाजा सेफ्टी रेटिंग से लगाया जा सकता है. 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग सबसे सुरक्षित मानी जाती है. ऐसे में हम आपको भारत की 5 ऐसी गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जो 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती हैं. 

1. Tata Punch

टाटा पंच इस लिस्ट की सबसे सस्ती कार है, जिसे 5 स्टार रेटिंग मिली है. इसके ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली थी. गाड़ी को एडल्ट सेफ्टी के लिए कुल 5  स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंसी के लिए 4 स्टार मिले. इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और एक रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. 

2. Mahindra XUV300

XUV300 को भी फाइव स्टार की रेटिंग मिली है. इसने एडल्ट सेफ्टी ऑक्यूपेंसी के लिए 17 में से 16.42 अंक और चाइल्ड सेफ्टी के मामले में 49 में से 37.44 अंक मिले हैं. इस गाड़ी की सेफ्टी किट में सात एयरबैग, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं.

3. Tata Altroz 

टाटा अल्ट्रोज कंपनी की एक प्रीमियम हैचबैक कार है. इसे भी Global NCAP की तरफ से ओवरऑल 5 स्टार रेटिंग मिली है. टाटा अल्ट्रोज़ ने 17 में से 16.13 अंक हासिल किए हैं. टाटा अल्ट्रोज में डुअल फ्रंट एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, ऑटो पार्क लॉक (केवल डीसीटी) और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं. 

4. Mahindra XUV700

Mahindra XUV700 ने एडल्ट ऑक्यूपेंसी में पूरे फाइव स्टार और चाइल्ड सेफ्टी के मामले में 4 स्टार हासिल किए. कुल मिलाकर इस कार ने 49 में से 41.66 अंक हासिल किए. इस गाड़ी में सेफ्टी फीचर्स की एक लंबी लिस्ट है. इनमें से प्रमुख फीचर्स क्रूज कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस, 7 एयरबैग, ईएसपी और ADAS शामिल है. 

5. Tata Nexon

लिस्ट की आखिरी गाड़ी भी टाटा मोटर्स की ही है. टाटा नेक्सॉन को ग्लोबल एनसीएपी की तरफ से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. Nexon के सेफ्टी फीचर्स में डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एक रियरव्यू कैमरा, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज शामिल हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News