Mega Daily News
Breaking News

Auto and tech / जियो अपने यूजर्स को दे रहा है एक शानदार मौका, आप पा सकते हैं 20GB हाई-स्पीड डेटा फ्री

जियो अपने यूजर्स को दे रहा है एक शानदार मौका, आप पा सकते हैं 20GB हाई-स्पीड डेटा फ्री
Mega Daily News July 07, 2022 01:08 AM IST

जियो अपने यूजर्स को एक शानदार मौका दे रहा है. इस मौके से आप एक साथ 20GB हाई-स्पीड डेटा Free में पा सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है, आइए जानते हैं.

भारत में मुख्य रूप से तीन प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां हैं जिनमें से रिलायंस जियो एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के मुकाबले काफी नई है. कुछ ही सालों में जियो देश की नंबर वन टेलीकॉम कंपनी बन गई है और इसके ग्राहकों में हर साल बढ़त ही देखी गई है. जियो अपने ग्राहकों को किफायती प्लान्स देने के साथ-साथ और भी कई सारे कमाल के ऑफर्स और फायदे ऑफर करता है. आज हम आपको जियो के लेटेस्ट ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप Free 20GB Data पा सकते हैं. आइए इस ऑफर के बारे में जानते हैं.. 

Free में पाएं 20GB हाई-स्पीड डेटा!

अगर आप सोच रहे हैं कि आपको जियो से फ्री इंटरनेट किस तरह मिल सकता है तो आइए हम आपके इस सवाल का जवाब दे देते हैं. जियो की तरफ से 20GB फ्री डेटा के लिए आपको न ही कोई रिचार्ज प्लान खरीदना होगा और न ही ये किसी एडिश्नल ऑफर का हिस्सा है. जियो के इस मौके का फायदा उठाने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन पर जियो का आधिकारिक ऐप, माइ जियो ऐप का इस्तेमाल करना होगा, ये ऑफर आपको वहीं मिलेगा. 

हाथ से जानें न दें Reliance Jio का शानदार मौका 

अब आइए जानते हैं कि रिलायंस जियो ऐसा कौन सा ऑफर दे रहा है जिससे आप फ्री में 20GB डेटा एन्जॉय कर सकते हैं. दरअसल जियो ने एक लकी ड्रॉ आयोजित किया है जिसमें हिस्सा लेकर आप 20GB इंटरनेट फ्री में पा सकते हैं. आपको बता दें कि इस लकी ड्रॉ में आप 8 जुलाई तक हिस्सा ले सकते हैं. 

आपको बता दें कि लकी ड्रॉ में से पांच लोगों को 20GB डेटा जीतने का मौका मिलेगा. 

कैसे लें इसमें हिस्सा

हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह जियो के इस Free 20GB Data को पाने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर माइ जियो ऐप खोलना होगा, होम स्क्रीन पर ही जब आप थोड़ा स्क्रोल करेंगे, आपको 'जियो प्ले एंड वीं' का एक कॉलम दिखाई देगा जिसमें पहला ऑप्शन, इस 20GB डेटा वाले लकी ड्रॉ का होगा. जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपको 'पार्टिसिपेट नॉव' का विकल्प दिखेगा. इसपर क्लिक करने के बाद आपको एक आसान सवाल का सही जवाब देना होगा, जिसके बाद आप इस लकी ड्रॉ के लिए रजिस्टर हो जाएंगे. 

इस लकी ड्रॉ का नतीजा 8 जुलाई को निकाला जाएगा.

RELATED NEWS