Mega Daily News
Breaking News

Auto and tech / भारत की सबसे लंबी रेंज वाली कार जो सिंगल चार्ज में चलेगी 590 किमी

भारत की सबसे लंबी रेंज वाली कार जो सिंगल चार्ज में चलेगी 590 किमी
Mega Daily News May 28, 2022 01:26 AM IST

BMW इंडिया ने पूरी तरह इलेक्ट्रिक सेडान i4 लॉन्च कर दी है जिसकी इंट्रोडक्टरी कीमत 69.90 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी ने इस सेडान को फुली लोडेड i4 eDrive40 पर बनाया है और BMW इंडिया की तरफ से मार्केट में ये तीसरा इलेक्ट्रिक वाहन है. कंपनी ने दिसंबर 2021 में सबसे पहले आईएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ इस स्पेस में एंट्री की थी, इसके बाद मिनी इलेक्ट्रिक मार्च 2022 में लॉन्च की गई. नई i4 ईवी लॉन्च करने के साथ लग्जरी इलेक्ट्रिक वाहनों में कंपनी का कार लाइन-अप सबसे व्यापक हो गया है. ये कार भारत की सबसे लंबी रेंज वाली कार बन गई है जिसे सिंगल चार्ज में 590 किमी तक चलाया जा सकता है.

ऑनलाइन बुकिंग हुई शुरू

BMW ने इस कार की ऑनलाइन बुकिंग लेना शुरू कर दिया है, वहीं जुलाई 2022 से ये इलेक्ट्रिक सेडान भारतीय ग्राहकों को मिलने लगेगी. नई i4 पांचवीं जनरेशन BMW ईड्राइव तकनीक के साथ आई है. i4 में 110 मिमी की पतली हाई-वोल्टेज, फ्लोर पर लगी लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है जो 80.7 किलोवाट-आवर क्षमता वाला है. ये इलेक्ट्रिक सेडान 335 बीएचपी ताकत और 430 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करती है और सिर्फ 5.7 सेकेंड में ये कार 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है. सिंगल चार्ज में नई ई-सेडान 590 किमी तक रेंज देती है जो भारत में बिकने वाली सभी इलेक्ट्रिक कारों के मुकाबले काफी ज्यादा है.

फीचर्स के मामले में भी तगड़ी

BMW इंडिया ने नई i4 इलेक्ट्रिक सेडान के केबिन में मुड़ा हुआ डुअल स्क्रीन डिस्प्ले दिए हैं जो 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 14.6-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम हैं. डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए कंपनी ने ओवर दी एयर सॉफ्टवेयर अपडेट्स भी मुहैया कराए हैं. कार को मिले बाकी फीचर्स में वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक पावर्ड फ्रंट सीट्स के साथ कूलिंग फंक्शन, इलेक्ट्रिक सनरूफ और कई सारे कनेक्टेड कार फीचर्स शामिल हैं. नई i4 इलेक्ट्रिक सेडान को आकर्षक अलॉय व्हील्स, नई किस्म के एलईडी लाइट्स और इसे बेहतरीन लुक देने के लिए कई सारे हाइलाइट्स दिए हैं.

RELATED NEWS