Mega Daily News
Breaking News

Auto and tech / कार खरीदना हैं तो अभी खरीदे बाद में महँगी हो जाएगी

कार खरीदना हैं तो अभी खरीदे बाद में महँगी हो जाएगी
Mega Daily News May 26, 2022 01:13 AM IST

देश में महंगाई चरम पर है. ऐसे में सरकार कुछ चीजों के दामों में गिरावट करने को तैयार है. लेकिन वहीं कुछ चीजों की खरीद पर लोगों को जेब और ज्यादा ढीली करने का समय आ गया है. अब 1 जून से कार खरीददारों के लिए भी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं.

बीमा खरीदना हुआ महंगा

बता दें कि 1 जून से नई कार खरीदना महंगा होने जा रहा है. इसकी वजह है कि 1 जून से थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम महंगा होगा. यह महंगाई 1500 CC तक की कारों के लिए हो सकती है.

1500 CC तक कार पर कितनी महंगाई?

नई निजी कार के लिए थर्ड पार्टी प्रीमियम का भुगतान अब 23% अधिक (1000 cc तक) (3 एकमुश्त 3 वर्ष) करना होगा. इसके अलावा 1100 CC से 1500 CC की कारों का थर्ड पार्टी प्रीमियम 11% अधिक भरना होगा. 

बाइक खरीददारों पर भी पड़ेगा असर

साथ ही नए दोपहिया वाहन खरीददारों के लिए भी यह महंगाई असर डालेगी. बता दें कि बाइक खरीददारों का थर्ड पार्टी प्रीमियम अब 17% अधिक देना होगा.

RELATED NEWS