Mega Daily News
Breaking News

Auto and tech / होंडा एक्टिवा का नया अवतार महंगी कारों वाले फीचर के साथ लॉन्च हुआ

होंडा एक्टिवा का नया अवतार महंगी कारों वाले फीचर के साथ लॉन्च हुआ
Mega Daily News January 24, 2023 12:19 AM IST

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर एक्टिवा का नया मॉडल लॉन्च कर दिया है. इसके टॉप वेरिएंट में एच-स्मार्ट टेक्नोलॉजी ऑफर की गई है. स्कूटर में जो सबसे बड़ा अपडेट मिलता है, वह इसकी चाबी है. नया होंडा एक्टिवा स्कूटर 'स्मार्ट की' (स्मार्ट चाबी) के साथ आता है. इसमें खासतौर पर चार फीचर- स्मार्ट अनलॉक, स्मार्ट स्टार्ट, स्मार्ट सेफ और स्मार्ट फाइंड मिलते हैं. स्कूटर में एच-स्मार्ट टेक्नोलॉजी के अलावा कोई खास बड़ा बदलाव नहीं है.

नए एक्टिवा को तीन वेरिएंट- स्टैंडर्ड, डीलक्स और स्मार्ट में लॉन्च किया गया है. शुरुआती दो वेरिएंट यानी स्टैंडर्ड और डीलक्स में 'स्मार्ट की' नहीं मिलती है, यह फीचर सिर्फ इसके स्मार्ट वेरिएंट के लिए रिजर्व है. यही वेरिएंट सबसे महंगा भी है. इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 74,536, डीलक्स वेरिएंट की कीमत 77,036 और स्मार्ट वेरिएंट की कीमत 80,537 रुपये है. नए होंडा एक्टिवा में 109.51cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन ऑफर किया जा रहा है, जो 7.73 bhp पावर और 8.9 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इंजन CVT के साथ आता है.

एच-स्मार्ट टेक्नोलॉजी और 'स्मार्ट की'

स्कूटर की चाबी में दो बटन दिए गए हैं, जिनमें से एक बटन स्मार्ट फाइंड फीचर के लिए काम करता है. मान लीजिए, आपका स्कूटर किसी भीड़-भाड़ वाली जगह में है या फिर किसी बड़े पार्किंग स्पेस में खड़ा है और आपको मिल नहीं रहा है तो आप स्मार्ट फाइंड बटन का इस्तेमाल करके अपने स्कूटर को ढूंढ सकते हैं. बटन दबाने के बाद स्कूटर के ब्लिंकर्स ब्लिंक करेंगे. 

एच-स्मार्ट टेक्नोलॉजी में स्मार्ट अनलॉक, स्मार्ट स्टार्ट, स्मार्ट सेफ फीचर भी मिल जाते हैं. अगर स्कूटर की स्मार्ट-की 2 मीटर की रेंज से बाहर चली जाएगी तो स्कूटर लॉक हो जाएगा. फिर जैसे ही आप स्कूटर की चाबी को 2 मीटर की रेडियस में लेकर आएंगे, यह अनलॉक हो जाएगा. यह बिल्कुल वैसा फीचर है, जैसा की-लेस एंट्री वाली कारों में होता है.

RELATED NEWS