इस बार हैकर्स ने पॉलिसीबाजार पर अटैक किया है. कंपनी ने खुद इसकी जानकारी दी है. कंपनी ने बताया है कि हैकर्स ने पॉलिसीबाजार की वेबसाइट पर हमला किया है, लेकिन यूजर्स का डेटा चोरी नहीं हुआ है. कंपनी के अनुसार जो गड़बड़ी देखी गई थी, उसे अब दूर कर लिया गया है. हालांकि अभी इसकी जांच चल रही है और कंपनी का कहना है कि वह इस केस से जुड़े सभी अधिकारियों के संपर्क में है और कानून के तहत काम कर रही है.
पॉलिसीबाजार की पेरेंट कंपनी पीबी फिनटेक (PB Fintech) ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी के आईटी सिस्टम को 19 जुलाई को हैक करने का मामला सामने आया था, जिसके बाद उसे ठीक करने के लिए जरूरी उपाय किए थे. कंपनी ने पॉलिसीबाजार इंश्योरेंस ब्रोकर्स आईटी सिस्टम में कुछ गड़बड़ी देखी थी, जो नेटवर्क में अनधिकृत रूप से हैकिंग रूपी एक्टिविटी थी. इसके बाद कंपनी एक्टिव हो गई, जिससे हैकर्स के हाथ डेटा नहीं लगे.
कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी है कि इस संबंध में पॉलिसीबाजार ने संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया है और कानून के तहत काम किया जा रहा है. हालांकि , वेबसाइट की गड़बड़ी दूर कर दी गई है और प्रणाली की पूरी जांच की जा रही है. कंपनी का कहना है कि इन्फोर्मेशन सिक्योरिटी टीम बाहरी सलाहकारों के साथ मामले की जांच कर रही है.इतना ही नहीं, कंपनी अब हैकर्स पर तगड़ी नजर भी बनाए हुई है.
कंपनी के बारे फिनटेक ने बताया है, 'भले ही अभी हम विस्तृत जांच कर रहे हैं, लेकिन अभी तक की हमारी जांच में सामने आया कि कोई कस्टमर डेटा चोरी नहीं हुआ है. पॉलिसीबाजार हमेशा ही अपने सिस्टम की सुरक्षा और मजबूती को प्राथमिकता दी है. कंपनी कस्टमर डेटा की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है.'