Mega Daily News
Breaking News

Auto and tech / जबरदस्त ऑफर: जीरो डाउनपेमेंट में घर ले जाइए Activa Premium और DLX Scooter

जबरदस्त ऑफर: जीरो डाउनपेमेंट में घर ले जाइए Activa Premium और DLX Scooter
Mega Daily News October 21, 2022 10:54 PM IST

इस दिवाली त्योहार सीजन को देखते हुए ऑटोमोबाइल्स कंपनियां एक से एक बड़े ऑफर ग्राहकों को उपलब्ध करा रही है। जिसे देखते हुए अब ग्राहक भी काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।

हालांकि ऐसे ऑफर कंपनी लिमिटेड टाइम के लिए ही उपलब्ध करवाती हैं। आज हम ऐसे ही एक ख़ास ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप होंडा एक्टिवा को जीरो डाउनपेमेंट पर घर ले जा सकते हैं। आइये जानते हैं क्या है ऑफर….

क्या है ऑफर?

भारत में होंडा अपने बेस्ट सेलिंग स्कूटर होंडा एक्टिवा पर इस समय शानदार ऑफर दे रहा है, जिसमें जीरो प्रतिशत डाउनपेमेंट के साथ, नो कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन मिल रहा है। साथ-साथ कंपनी होंडा एक्टिवा पर 5,000 रुपये का कैश-बैक का ऑफर भी दे रही है। ये ऑफर्स होंडा के तीनों स्कूटर्स एक्टिवा 125, एक्टिवा प्रमियम और एक्टिवा डीएलएक्स (Activa Premium and Activa DLX) वेरिएंट के लिए उपलब्‍ध है। ये ऑफर कब तक के लिए है इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

क्यों है होंडा एक्टिवा इतना पॉपुलर?

होंडा एक्टिवा प्रीमियम (Activa Premium) में 109.5 cc का इंजन मिलता है जो 5.73 kWh की मैक्सिमम पावर और 8.84 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। इसमें 5.3L का फ्यूल टैंक है जिसका वेट 106 kg है। साथ ही इसमें टूयबलेस टायर मिलते हैं। इसके अलावा लुक को और शानदार बनाने के लिए LED हैडलैंप ‌‌दिए गए हैं। इस स्कूटर का डायमेंशंस में लम्बाई 1,833 mm, चौड़ाई 697 mm और ऊंचाई 1,156 mm इसका व्हीलबेस 1,260 mm का और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 162 mm का है।

होंडा एक्टिवा स्कूटर की कीमत

कीमत की बात करें तो होंडा एक्टिवा प्रीमियम की कीमत कंपनी के ही दूसरे एक्टिवा मॉडल DLX से 1 हज़ार रुपये अधिक है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 75,400 रुपये रखी है। ये बताना जरूरी है कि होंडा एक्टिवा देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है, साथ ही साथ ये स्कूटर फीचर, प्राइस, माइलेज और इंजन, लगभग सभी चीजों में भी शानदार है। यदि आप भी इस समय एक नया स्कूटर खरीदने का सोच रहे हैं तो यह बिलकुल सही समय है।

RELATED NEWS