Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Friday, 18 October 2024

Auto and tech

खुशखबरी 28,000 वाला REDMI Note 12 Pro 5G मिल रहा है मात्र 2 हजार में, जाने कैसे मिलेगा

13 January 2023 10:58 PM Mega Daily News
स्मार्टफोन,रुपये,एक्सचेंज,redmi,लेकिन,खरीदने,दरअसल,फ्लिपकार्ट,डिस्काउंट,24999,हालांकि,जरूरत,आसानी,हासिल,चाहिए,,good,news,28,000,note,12,pro,5g,available,2,thousand,know,get

हाल ही में भारतीय मार्केट में उतारे गए REDMI Note 12 Pro 5G को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है लेकिन एक और बड़ी बात है जो इस स्मार्टफोन को खरीदने का मन बनाने वाले ग्राहकों को काफी पसंद आएगी. दरअसल इस स्मार्टफोन को तकरीबन 28 हजार में फ्लिपकार्ट पर बेचा जा रहा है जो कि डिस्काउंट के बाद 24,999 रुपये हो जाती है. हालांकि ग्राहक इस स्मार्टफोन को इससे कहीं ज्यादा डिस्काउंट के साथ घर ले जा सकते हैं जिसके बारे में जानने के बाद आपको यकीन नहीं होगा.

क्या है ऑफर 

REDMI Note 12 Pro 5G एक धमाकेदार स्मार्टफोन है जो 24,999 रुपये में फ्लिपकार्ट पर सेल किया जा रहा है, हालांकि इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए आपको इतनी रकम भी खर्च करने की जरूरत नहीं है और उसके पीछे एक बड़ा ऑफर है जो आप आसानी से हासिल कर सकते हैं लेकिन शर्त सिर्फ इतनी है कि आपके पास एक पुराना स्मार्टफोन होना चाहिए जो अच्छी कंडीशन में हो.

दरअसल इस स्मार्टफोन की खरीद पर कंपनी एक भारी एक्सचेंज ऑफर की पेशकश कर रही है जो 23,000 रुपये का है. इस एक्सचेंज ऑफर का फायदा लेने के लिए आपको बस एक अच्छी कंडीशन वाला स्मार्टफोन चाहिए और उसे कंपनी को देकर आप आसानी से ये एक्सचेंज बोनस हासिल कर सकते हैं और एक बार ये बोनस पूरी तरह से लागू हो जाता है तो आपको सोंचने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी और आपको महज 2 हजार रुपये ही इसके लिए चुकाने पड़ेंगे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News