सिम कार्ड खरीदते समय आपसे आपकी आईडी मांगी जाती है और तभी आपको सिम कार्ड दिया जाता है, आप कभी किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर आईडी नहीं ले सकते हैं, हालांकि आजकल कई ऐसे मामले सामने आ जाते हैं जिसमें किसी व्यक्ति के नाम की आईडी पर कोई दूसरा व्यक्ति सिम कार्ड चला रहा होता है. जाहिर सी बात है ये सिम कार्ड फ्रॉड है, ऐसे में अगर वह व्यक्ति जिसके पास आपकी आईडी वाला सिम कार्ड है वह कोई अपराध करता है या फिर सिम कार्ड के जरिए कोई गलत काम करता है तो सबसे पहले जिस व्यक्ति के नाम पर आईडी होगी उसी पर शक किया जाता है और ऐसा आपके साथ ना हो इस बात का ध्यान रखते हुए हम ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी बदौलत आप फर्जी सिम कार्ड्स को मिनटों में ब्लॉक करवा सकते हैं.
ये वेबसाइट करेगी आपको मदद
भारतीय टेलिकॉम विभाग ने एक खास पोर्टल लॉन्च कर दिया है. इसकी मदद से यह पता लगाया जा सकता है कि आपकी आईडी पर कितने सिम कार्ड एक्टिवेट हैं, अगर आपकी जानकारी के बगैर कोई दूसरा सिम कार्ड आपकी आईडी पर जारी किया गया है तो आप इसे ब्लॉक करा सकते हैं. सरकारी गाइंडलाइंस के मुताबिक, एक शख्स 9 मोबाइल कनेक्शन ले सकता है. हालांकि चुनिंदा व्यक्तियों के अलावा कोई इतने सिम अपने नाम से जारी नहीं करवाता है.
ऐसे चेक करें कितने सिम हैं आपके नाम पर रजिस्टर
सबसे पहले (https://tafcop.dgtelecom.gov.in/alert.php) पोर्टल पर लॉगिन करें.
इसके बाद अपना नंबर दर्ज करें और OTP को पोर्टल पर मेंशन करें.
अब आपको एक्टिव कनेक्शनंस के बारे में जानकारी दिखाई देने लगेगी.
यहां पर यूजर ऐसे नंबर ब्लॉक करने के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं जिनके बारे मन उन्हें जानकारी ना हो.
रिक्वेस्ट करने के बाद विभाग की ओर से एक टिकट आईडी भेजा जाएगा ताकि आप इसे ट्रैक कर सकें.
कुछ ही हफ्तों में ये नंबर बंद कर दिया जाता है.