Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Sunday, 20 April 2025

Auto and tech

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड तेजी से बढ़ी, दर्ज की 60% से ज्यादा की मासिक ग्रोथ

02 November 2022 01:23 AM Mega Daily News
स्कूटर,कंपनी,इलेक्ट्रिक,बिक्री,शानदार,महीने,यूनिट्स,लॉन्च,दौरान,किया,ग्रोथ,दोपहिया,रुपये,सेगमेंट,बैटरी,,demand,electric,scooter,increased,rapidly,registered,monthly,growth,60

बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooters) की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. बीता महीना ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के लिए शानदार रहा है. कंपनी की बिक्री पिछले महीने 20,000 यूनिट्स पर पहुंच गई. ओला ने हाल ही में अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air पेश किया है. जबकि इससे एक महीने पहले 15 अगस्त को Ola S1 स्कूटर लॉन्च किया था. Ola S1 को मिली शानदार प्रतिक्रिया की वजह से कंपनी की बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिली है. 

कंपनी ने बयान में कहा कि उसने त्योहारी सीजन के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया. कंपनी की बिक्री नवरात्र के दौरान चार गुना और विजयदशमी पर दस गुना बढ़ी. कंपनी का एक दिन का औसतन उत्पादन 1,000 यूनिट्स है. ओला ने 60% से ज्यादा मासिक ग्रोथ दर्ज की है, जबकि कुल दोपहिया ईवी इंडस्ट्री में लगभग 30% की वृद्धि देखी गई है. 

ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा, “आज, 1 लाख रुपये से अधिक के सेगमेंट में बिकने वाला लगभग हर दूसरा स्कूटर ओला एस1 है. एक स्ट्रॉन्ग प्रोडक्ट पाइपलाइन के साथ, हम टू-व्हीलर के हर सेगमेंट में इस ग्रोथ को दोहराएंगे. मिशन इलेक्ट्रिक हमारी नजर में मजबूती से है और 2025 तक पेट्रोल दोपहिया वाहन इतिहास बन जाएंगे.

Ola S1 Air

बता दें कि कंपनी ने दिवाली के मौके पर ओला एस 1 एयर स्कूटर लॉन्च किया. इसकी कीमत 84,999 रुपये है. स्कूटर की बुकिंग फरवरी 2023 में शुरू होगी, जबकि डिलीवरी अगले साल अप्रैल में शुरू होने वाली है. इस स्कूटर में 2.5KWh का बैटरी पैक दिया गया है. इस बैटरी के साथ ग्राहकों को 101KM तक की रेंज मिलने वाली है. स्कूटर की टॉप स्पीड 85Km/hr की है. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News