आप बिजली की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं तो फिर अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब कई तरीके ऐसे हैं जो बेहतरीन साबित हो रहे हैं। आपको हम ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप बिजली का बिल 70 प्रतिशत तक कम कर सकते हैं। आपको यह बात सौ फीसदी सच माननी पड़ेगी ही, क्योंकि Amazon पर एक ऐसा एसी मौजूद है जो सोलर पावर पीसीयू कंपेटिबल है।
यह 1.5 टन की क्षमता का है। यह एक स्प्लिट एसी है। वैसे तो इसकी कीमत बहुत ज्यादा है, लेकिन आप इसे EMI पर भी खरीदकर घर ला सकते हैं। यह एक सोलर एसी है। यह 1.5 टन की क्षमता के साथ आता है। यह 100 प्रतिशत कॉपर से बनाया गया है।
यह 70 फीसदी तक बिजली की बचत करता है। यह अमेजन पर 60,000 रुपये के बजाय 45,000 रुपये तक में खरीदा जा सकता है। अगर आपको ये अमाउंट बहुत ज्यादा लग रहा है तो आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको हर महीने 2,150 रुपये का खर्च करना होगा। अगर आपको बिजली का बिल बचाना है तो यह कीमत हर महीने देना कोई बुरी डील नहीं है।
आपको सोलर एसी खरीदने से पहले खासियत को जानना जरूरी होगा। यह सोलर एसी है और यह इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ आता है। इसमें वेरिएबल स्पीड कंप्रेसर मौजूद है। आप सोलर पीवी या ग्रिड इलेक्ट्रीसिटी पर चलता है। यह लो नॉइस ऑपरेशन के साथ आता है।
बिजली खपत की बात करें तो यह 10 घंटे में 6 से 7 यूनिट बिलजी की खपत करता है। यह एसी 80 प्रतिशत तक कम बिजली खपत करता है। इसके साथ 1 साल की प्रोडक्ट वारंटी, 1 साल की कंडेंसर और 5 साल की पीसीबी वारंटी दी जा रही है।
अमेजन के साथ-साथ दूसरे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर सोलर एसी भी मिल रहे हैं। इसमें Plastic/Fibre SWAY15 Solar Air Conditioner, Split Solar Air Conditioner Magic Cool pro 2 ton आदि शामिल हैं। आप इनमें से किसी भी सोलर एसी को चुन सकते हैं।
संबंधित स्टोरीज़।