Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Thursday, 17 April 2025

Auto and tech

Bumper Discount Offer : 108MP कैमरा वाले Xiaomi के 5G फोन 6,500 रुपये तक की छूट, 5 हजार रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी

16 August 2022 01:59 PM Mega Daily News
रुपये,शाओमी,कंपनी,डिस्प्ले,इसमें,मेगापिक्सल,डिस्काउंट,कैमरा,8जीबी,इंटरनल,स्टोरेज,खरीदते,कार्ड,मिलेगा,अलावा,bumper,discount,offer,rs,6,500,xiaomis,5g,phone,108mp,camera,additional,5000

108MP कैमरे वाला शाओमी का धांसू फोन- Xiaomi 11i 5G बंपर डिस्काउंट के साथ आपका हो सकता है। कंपनी की साइट पर फोन का 8जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला फोन 26,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है। फोन को खरीदते वक्त अगर आप CITI बैंक या बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 1500 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा कंपनी सभी बैंक्स के डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर 5 हजार रुपये का एक्स्ट्रा इंस्टेंट डिस्काउंट भी दे रही है। वहीं, अगर आप इस फोन को Mi Exchange में खरीदते हैं, तो आपको 16,500 रुपये तक का और फायदा हो सकता है। इसके साथ ही आपको अलग से 5 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा।

 

शाओमी 11i 5G के फीचर 

शाओमी 11i 5G कंपनी 2400x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले ऑफर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 360Hz के टच सैंप्लिंग रेट को सपोर्ट करता है। फोन में दिए गए इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है। डिस्प्ले प्रोटेक्श के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी दिया गया है। फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 5G दिया गया है। 

फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5160mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 67 वॉट की शाओमी टर्बो चार्जिंग के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G के अलावा वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.2 जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। ओएस की बात करें तो यह फोन MIUI 12.5 पर काम करता है।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News