Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Saturday, 09 November 2024

Auto and tech

BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया, मिलेगा 87 रुपये में हर दिन 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल

12 May 2022 10:05 AM Mega Daily News
प्लान,प्रीपेड,बीएसएनएल,रुपये,लॉन्च,रिचार्ज,यूजर्स,अलावा,अनलिमिटेड,वैलिडिटी,ग्राहकों,हाईस्पीड,कॉलिंग,एसएमएस,मिलते,,bsnl,launches,new,prepaid,plan,customers,get,1,gb,data,unlimited,calls,every,day,rs,87

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने ग्राहकों के लिए नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। नए प्रीपेड प्लान की कीमत 87 रुपये है और इसमें हर दिन 1 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। नया बीएसएनएल प्रीपेड प्लान सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है। डेटा के अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल भी ऑफर की जाती है। आइये आपको बताते हैं बीएसएनएल द्वारा ऑफर किए जाने वाले 87 रुपये वाले प्लान के बारे में सबकुछ।

बीएसएनएल ने 87 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किया है। इस प्लान में 1 GB हाई-स्पीड डेटा ऑफर किया जता है। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 40Kbps रह जाती है। नए प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉइस कॉलिंग मिलती है। इसके अलावा मुंबई और दिल्ली में एमटीएनएल नेटवर्क पर नैशनल रोमिंग की सुविधा भी है। बीएसएनएल के इस प्रीपेड रिचार्ज में 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। इन सभी सुविधाओं का फायदा 14 दिनों की वैलिडिटी तक उठाया जा सकता है।

बीएसएनएल के 87 रुपये वाले प्लान में इन बेनिफिट्स के अलावा One Communications के Hardy Mobile Games सर्विस का ऐक्सिस भी मिलता है। यानी यूजर्स स्पोर्ट्स, कैजुअल और आर्केड जैसे गेम्स खेल सकते हैं।

बीएसएनएल के इस प्लान की जानकारी को सबसे पहले Telecom Talk ने सार्वजनिक किया। बता दें कि बीएसएनएल ने इससे पहले इसी साल अपने यूजर्स के लिए 797 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था। इस प्लान की वैलिडिटी 395 दिन ह। प्लान में 2 जीबी हाई-स्पीड डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग रिचार्ज के पहले दो महीनों में 100 एसएमएस फ्री मिलते हैं।

बता दें कि टेलिकॉम कंपनियों में सस्ते प्रीपेड प्लान को लॉन्च करने की होड़ मची हुई है। अभी हाल ही में वोडाफोन आइडिया (Vi) ने भी 82 रुपये वाला डेटा ऐड-ऑन पैक लॉन्च किया है। इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिन है। Vi के इस प्लान में ग्राहकों को 4 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। इस रिचार्ज प्लान में कंपनी ओटीटी Sony Liv का सब्सक्रिप्शन फ्री ऑफर करती है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News