Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Thursday, 10 October 2024

Auto and tech

सिर्फ 16,000 में घर लाएं Honda की 125 cc इंजन वाली बाइक, ऐसे मिलेगी यह ब्रांड न्यू कंडीशन गाड़ी

04 October 2022 05:18 PM Mega Daily News
honda,shine,रुपये,ज्यादा,होंडा,googleadblock,celebration,edition,खरीदने,लेकिन,होगी,चुकाने,सेक्टर,सेगमेंट,बाइक्स,bring,home,hondas,125,cc,engine,bike,16,000,get,brand,new,condition,vehicle

बाइक सेक्टर में 125 cc सेगमेंट में होंडा की बाइक्स को काफी पसंद किया जाता है। मौजूदा समय में होंडा की कई बाइक बेस्ट सेलिंग बाइक की लिस्ट में आती है। वहीं इसकी Honda CB Shine की बात करें तो यह बाइक देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। हीरो स्प्लेंडर के बाद इस बाइक का ही नाम आता है। 2021 में सबसे ज्यादा बाइक वाली बाइक चौथे नंबर पर थी।

अगर Honda CB Shine बाइक की कीमत की बात करें तो इसके Honda CB Shine Celebration Edition की कीमत  82,056 रुपये एक्स-शोरूम है, जो ऑन रोड होने पर 96,368 रुपये हो जाती है। अगर आप इस बाइक की खरीदने चाहते हैं, लेकिन आपका बजट इतना ज्यादा नहीं है कि आप एकसाथ इतनी ज्यादा पेमेंट कर सकें। लेकिन हम आपको एक तरीके के बारे में बता रहे हैं, जिससे इसे 16000 रुपये में खरीद सकेंगे।

Honda CB Shine Finance Plan

अगर आप इस बाइक को खरीदने जाएंगे तो आपको सिर्फ 16,000 रुपये की डाउनपेमेंट करनी होगी। बाकी की रकम चुकाने के लिए हर महीने 2,592 रुपये की ईएमआई देनी होगी। बैंक का लोन चुकाने पर 9.7 फीसदी ब्याज देना होगा।

Honda CB Shine Celebration Edition

कंपनी ने इस बाइक में एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित 124 cc का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक BS6 इंजन दिया है, जो 10.74PS की पावर और 11Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है।

 

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News