फोन आधुनिक समय में लगभग हर व्यक्ति की जरूरत हो चुकी है। ऑलाइन ट्रांजैक्शन से लेकर कई जरूरी कार्य स्मार्टफोन से किया जा रहा है। वहीं लोगों को अक्सर एक अच्छे बजट फोन की तलाश रहती है। ऐसे में अगर आप भी एक स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे है, जिसमें एक दमदार बैटरी के साथ आधुनिक फीचर्स हो और यह 8000 रुपये के अंदर में ही मिल जाए तो यह खबर आपके लिए है।
यहां कुछ ऐसे ही स्मार्टफोन्स के बारे में जानकारी दी जा रही है। इनमें Realme, Redmi व Samsung के अलावा Tecno के भी स्मार्टफोन शामिल हैं। इन सभी फोन में 5000mAh होने के साथ ही आपको 3GB तक रैम की सुविधा भी दी जाती है। आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के बारे में पूरी डिटेल…
Tecno Spark 8C: यह फोन Android v11 पर संचालित है, जिसे 3GB रैम के साथ जोड़ा गया है। फोन में आठ कोर(1.6 गीगाहर्ट्ज, डुअल कोर + 1.6 गीगाहर्ट्ज, हेक्सा कोर) प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राहको को 6.6 इंच (16.76 सेमी) का डिस्प्ले मिलता है, जो 267 PPI, IPS LCD 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। जबकि कैमरा में डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है, जिसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा व एक अन्य है, जबकि सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा बैटरी के लिए इसमें 5000 एमएएच नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है। इस फोन की कीमत 7,899 रुपये है।
Realme Narzo 50i: इस फोन को 7,499 रुपये में खरीद सकते हैं। Realme Narzo 50i के परफॉर्मेंस की बात करें तो यह अक्टा कोर, 1.6 गीगाहर्ट्ज द्वारा संचालित है। इसमें 2GB का रैम सपोर्ट दिया गया है और स्टोरेज के लिए 32 जीबी है। हालाकि इसे आप 256 जीबी तक माइक्रो कार्ड से बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा इसमें 4GB+64GB वेरिएंट भी दिया जाता है। इस फोन में 6.5 इंच (16.51 सेमी) का डिस्प्ले, 270 PPI, IPS LCD 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। जबकि कैमरा में 8 एमपी प्राइमरी कैमरा, एलईडी फ्लैश और 5 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 5000 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी भी दी गई है।
Samsung Galaxy A03 Core: सैमसंग के इस फोन को केवल 2GB RAM और 32GB स्टोरेज विकल्प के साथ पेश किया गया है। इस फोन की कीमत 7,598 रुपये है। इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Unisoc SC9863A चिपसेट दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 5000 mAh बैटरी के साथ ही 8 MP का रियर कैमरा और फ्रंट में 5 MP का कैमरा दिया गया है। डिस्प्ले के लिए इसमें 6.5 इंच डिस्प्ले 720 x 1600 पिक्सल और 270 ppi के साथ दिया गया है। यह फोन Android v11 पर चलता है और Octa core, 1.6 GHz, कार्टेक्स A55 द्वारा संचालित है।
Redmi 9A Sport: Xiaomi के इस फोन की कीमत 6,999 रुपये है। यह फोन Android v10 पर संचालित है। वहीं परफॉर्मेंश की बात करें तो यह फोन अक्टा कोर (2 GHz, Quad Core + 1.5 GHz, Quad core), MediaTek Helio G25 पर संचालित है। इसमें 2 GB RAM के साथ 32GB का स्टोरेज दिया गया है। डिस्प्ले में 6.53 इंच (16.59 cm) का 269 PPI, IPS LCD मिलता है। वहीं रियर कैमरा 13 MP का प्राइमरी LED Flash के साथ आता है। इसके अलावा इसमें 5 MP का फ्रंट कैमरा भी दिया जाता है। वहीं बैटरी में 5000 mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी दिया जाता है। इसके स्टोरेज विकल्प को 512 GBक तक बढ़ाया जा सकता है। हालाकि इसका एक और वेरिएंट 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ आता है।