Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Saturday, 27 July 2024

Auto and tech

Nokia के स्मार्टफोन पर अमेज़न दे रहा धमाकेदार ऑफर, आपको मिलेगा मात्र 599 रुपये में

27 July 2022 11:54 AM Mega Daily News
nokia,रुपये,स्मार्टफोन,डिस्काउंट,एक्सचेंज,अमेजन,लेकिन,बैटरी,इसमें,कैमरा,मिलते,चाहते,कंपनी,चार्ज,जिससे,amazon,giving,great,offer,nokias,smartphone,get,rs,599

Amazon पर रोज किसी न किसी प्रोडक्ट पर धमाकेदार ऑफर्स मिलते हैं. अमेजन रोज डील ऑफ द डे निकालता हैं. जहां कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर ऑफ मिलते हैं. आज नोकिया के स्मार्टफोन पर गजब डिस्काउंट मिल रहा है. अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, लेकिन बजट कम है तो यह सही मौका है. Nokia C21 Plus दमदार बैटरी के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि यह फुल चार्ज पर 3 दिन की बैटरी लाइफ देता है. अमेजन (Amazon) से फोन को सिर्फ 599 रुपये में खरीदा जा सकता है. आइए बताते हैं कैसे...

Nokia C21 Plus Offers And Discounts

Nokia C21 Plus की लॉन्चिंग प्राइज 12,999 रुपये है, लेकिन अमेजन पर 11,299 रुपये में उपलब्ध है. फोन पर पूरे 1,700 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी है, जिससे कीमत काफी कम हो जाएगी. 

Nokia C21 Plus Exchange Offer

Nokia C21 Plus पर 10,700 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. अगर आप पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो इतना ऑफ मिल जाएगा. लेकिन 10,700 रुपये का डिस्काउंट तभी मिलेगा जब आपके पुराने फोन की कंडीशन अच्छी हो और मॉडल लेटेस्ट हो. अगर आप पूरा ऑफ पाने में कामयाब रहे तो फोन की कीमत 599 रुपये हो जाएगी. 

Nokia C21 Plus Bank Offer

Nokia C21 Plus को खरीदने के लिए अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज नहीं करना चाहते हैं तो बैंक ऑफर भी है, जिससे कीमत को कम किया जा सकता है. अगर आप CITI Bank या फिर Bank Of Baroda के कार्ड से पेमेंट करते हैं तो हजार रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा.

Nokia C21 Plus Specifications 

Nokia C21 Plus में 6.517-इंच का एक एलसीडी (LCD) डिस्प्ले दिया जा रहा है जो 2.5D कवर ग्लास के साथ आता है. ये स्मार्टफोन 20:9 के एस्पेक्ट रेशियो और 720 x 1600 पिक्सल के रेसोल्यूशन के साथ लॉन्च किया गया है. स्टोरेज के बारे में तो हम आपको बता चुके हैं, प्रोसेसर की बात करें तो ये फोन ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A पर काम कर रहा है और ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें आपको गूगल का Android 11 Go Edition मिलेगा. 

कैमरे की बात करें तो Nokia C21 Plus में आपको एक डुअल रीयर कैमरा सेटअप दिया जा रहा है जिसमें 13MP का प्राइमेरी कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा शामिल है. इसमें नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है और कंपनी का यह दावा है कि इसे एक बार चार्ज करके तीन दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें ब्लूटूथ 4.2 कनेक्टिविटी, 3.5mm का ऑडियो जैक, एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट और एक यूएसबी 2.0 पोर्ट दिया गया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News