Mega Daily News
Breaking News

Uttar Pradesh / उत्तरप्रदेश : हरिद्वार सहित कई स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी

उत्तरप्रदेश : हरिद्वार सहित कई स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी
Mega Daily News October 17, 2022 05:36 PM IST

हरिद्वार। एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार हरिद्वार सहित उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के कई स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी भरा खत मिला है। पत्र मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैैं और स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

जानकारी के अनुसार 10 अक्तूबर को हरिद्वार रेलवे स्टेशन अधीक्षक के नाम से साधारण डाक से कार्यालय में पत्र आया। स्टेशन अधीक्षक ने जब पत्र खोला तो उनके होश उड़ गए। पत्र में हरिद्वार रेलवे स्टेशन के साथ ही देहरादून, लक्सर, रुड़की, काठगोदाम, नजीबाबाद, शाहगंज सहित कई स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी है। पत्र भेजने वाले ने खुद को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का एरिया कमांडर बताया है। एक पन्ने के पत्र में दोनों तरफ हिंदी में लिखा है।

RELATED NEWS