Mega Daily News
Breaking News

Uttar Pradesh / ढेरों खूबियों वाली यह ट्रैन अब चलेगी यहाँ से, सुविधा जान रह जाओगे आश्चर्यचकित

ढेरों खूबियों वाली यह ट्रैन अब चलेगी यहाँ से, सुविधा जान रह जाओगे आश्चर्यचकित
Mega Daily News August 21, 2022 10:52 AM IST

गोरखपुर प्रयागराज और लखनऊ के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. जल्द ही उन्हें वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. गोरखपुर से लखनऊ तक वंदे भारत को चलाने के लिए एनई और एनसी रेलवे ने शेड्यूल तैयार कर प्रस्ताव बोर्ड को भेज दिया है. दोनों रेलवे ने यह प्रस्ताव बोर्ड के ही निर्देश पर तैयार किया है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही इस प्रस्ताव पर बोर्ड की मुहर लग जाएगी. सप्ताह में छह दिन चलने वाली वंदे भारत का शेड्यूल कुछ इस तरीके से तैयार किया गया है.

वंदे भारत का शेड्यूल

प्रयागराज-लखनऊ-गोरखपुर

प्रयागराज से सुबह 6.20 पर

लखनऊ आगमन- सुबह 9.50 पर

गोरखपुर आगमन- दोपहर 2.20 पर

प्रस्तावित स्टापेज-रायबरेली, बस्ती

गोरखपुर-लखनऊ-प्रयागराज

गोरखपुर से दोपहर 3 बजे

लखनऊ आगमन- रात 7.15 पर

प्रयागराज आगमन- रात 10.50 पर

प्रस्तावित स्टापेज- रायबरेली, बस्ती

ट्रेन में होंगी ये खूबियां

वंदे भारत ट्रेन में कई खूबियां होंगी, जिनके चलते इसमें सफर करने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी. इस ट्रेन में ऑटोमेटिक दरवाजे और एसी कोच होंगे. ट्रेन के कोच AC चेयर कार हैं, जिनमें बैठने के विकल्प दिए गए हैं. ट्रेन में इकॉनमी और एग्जीक्यूटिव क्लास की सीट हैं. खासियत यह है कि एग्जीक्यूटिव क्लास में रिवॉल्विंग चेयर है जो 180 डिग्री तक मुड़ सकती है. वंदे भारत में दी जाने वाली सबसे महत्वपूर्ण सुविधाओं में से एक यह है कि इसके दरवाजे मेट्रो की तरह ही आटोमेटिक खुलते हैं. वहीं, वंदे भारत में इंटरनेट की सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए ऑनबोर्ड वाई-फाई की सुविधा है. इसके अलावा, मोबाइल फोन या टैबलेट पर कुछ पढ़ने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे.

RELATED NEWS