Mega Daily News
Breaking News

Uttar Pradesh / पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे इन लोगों को लौटाना होगा पैसा, सरकार की तरफ से जारी हुआ आदेश

पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे इन लोगों को लौटाना होगा पैसा, सरकार की तरफ से जारी हुआ आदेश
Mega Daily News July 20, 2022 07:57 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 31 मई 2022 को 10 करोड़ से अधिक पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) के लाभार्थी किसानों के खाते में 11वीं किस्त को ट्रांसफर किया था। अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं तो आपके लिए जरूरी अपडेट आई है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में इस योजना का लाभ उठा रहे कई किसानों को रिकवरी का नोटिस जारी हुआ है। जारी नोटिस के अनुसार जिस किसी टैक्सपेयर्स यानी करदाता ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाया है उन्हें अब यह पैसा लौटाना होगा। 

जारी आदेश में क्या कुछ कहा गया है? 

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के अखंडनगर ब्लाॅक में एक किसान को जारी किए नोटिस में लिखा गया है, 'उक्त किसान को पीएम किसान पोर्टल पर आयकर दाता के रूप में चिन्हित किया गये हैं। इसलिए अपात्र हैं। चूंकि कृषक द्वारा यह जानते हुए कि वह अपात्रता की श्रेणी में आते हैं और जानबूझकर योजना में पंजीकरण कराकर अवैधानिक रूप से इसका लाभ प्राप्त कर रहे हैं.....अतः नोटिस के उपरांत पीएम किसान योजनान्तर्गत प्राप्त सम्पूर्ण धनराशि ......खाते में जमा करना है।' सरल शब्दों में कहा जाए तो ऐसे करदाता जो पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे थे अब उन्हें पूरा पैसा वापस लौटाना पड़ेगा।

आदेश को लेकर क्या बोले अधिकारी? 

उत्तर प्रदेश के कृषि निदेशक विवेक सिंह ने बताया, 'हां, इस तरह का आदेश जारी हुआ है। पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे करदाताओं को पैसा वापस करने के लिए कहा गया है।' अपर महानिदेशक वीके सिसौदिया इस पूरे मामले पर बातचीत के दौरान बताते हैं, 'इन्होंने 2019 के आयकर विवरण में जो जानकारी दी थी उसके आधार पर यह लिस्ट तैयार हुई है। भारत सरकार की तरफ से जारी लिस्ट में शामिल सभी को लोगों को पैसा वापस लौटाना होगा।' 

वहीं, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर आशीष ने कहा, 'जिले में 2800 किसानों को नोटिस जारी किया गया है। जिसमें गुरुवार तक 310 किसानों ने पैसा वापस भी कर दिया है।' 

सुल्तानपुर जिले के अखंडनगर ब्लाॅक के सहायक अधिकारी मनोज तिवारी बताते हैं, 'यह नोटिस उन लोगों को जारी हुआ जो टैक्स का भुगतान करने के बावजूद इस योजना का लाभ ले रहे थे।' इसी जिले के अखंडनगर ब्लाॅक के ही एक किसान जिनको नोटिस यह जारी हुआ है उन्होंने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि कृषि अधिकारी नोटिस लेकर आए थे। उन्होंने जल्द से जल्द पैसा वापस लौटाने के लिए कहा है। 

बता दें, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत भारत सरकार की तरफ से किसानों को दो-दो हजार रुपये की तीन किस्त साल-भर में जारी की जाती है। अभी हाल ही में लाभार्थी किसानों के खाते में 11वीं किस्त ट्रांसफर की गई थी। 

RELATED NEWS