Mega Daily News
Breaking News

Uttar Pradesh / Italian Prime Minister Regins : पीएम मारियो द्रागी ने अपने पद से दिया इस्तीफा, क्यों दुनिया में टूट रही सरकारें ?

Italian Prime Minister Regins : पीएम मारियो द्रागी ने अपने पद से दिया इस्तीफा, क्यों दुनिया में टूट रही सरकारें ?
Mega Daily News July 22, 2022 11:10 AM IST

इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी (Mario Draghi) ने आज अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है जहां पर माना जा रहा है कि, राष्ट्रीय एकता गठबंधन सरकार (National Unity Coalition Government) के टूटने के बाद  फैसला लिया है।

आज सुबह ही सौंपा इस्तीफा

आपको बताते चलें कि, दरअसल गठबंधन के महत्वपूर्ण सदस्यों के विश्वास मत में शामिल न होने के बाद आज सुबह राष्ट्रपति सर्गियो मैत्तरेला को प्रधानमंत्री ने इस्तीफा सौंपा है। जिसकी आधिकारिक पुष्टि हो गई है। बताया जा रहा है कि, फिलहाल द्रागी सरकार कार्यवाहक सरकार के तौर पर काम करेगी।

RELATED NEWS