Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Wednesday, 16 April 2025

Uttar Pradesh

इमाम की धमकी: पुलिस-प्रशासन के सामने दिया भड़काऊ भाषण, कहा- होली में मस्जिद पर रंग गिरा तो....

04 March 2023 08:35 AM Mega Daily News
पुलिस,प्रशासन,बिलारी,मुसलमानों,शांति,लोगों,सदाकत,हुसैन,सामने,उन्हें,imam,sadaqat,hussain,मस्जिद,त्यौहार,,imams,threat,provocative,speech,given,front,police,administration,said,color,falls,mosque,holi

होली का त्यौहार निकट है. उसी दिन मुसलमानों का शब-ए-बारात भी है, लिहाजा पुलिस प्रशासन की ओर से सभी जगहों पर थाना स्तर पर शांति समितियों की बैठकें आयोजित की जा रही हैं. इसी कड़ी में मुरादाबाद के बिलारी थाने में भी शांति समिति की बैठक चल रही थी जिसमें पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ शहर के गणमान्य लोगों ने शिरकत की. आने वाले त्यौहार भाईचारे और शांति के साथ सम्पन्न हों, इस विषय पर सभी ने अपने अपने विचार रखे. लेकिन जैसे ही बिलारी के शहर इमाम सदाकत हुसैन ने माइक संभाला तो उनके कड़वे वचन सुनकर सब हक्के बक्के रह गए.

पुलिस-प्रशासन के सामने भड़काऊ भाषण

शहर इमाम ने बैठक (Moradabad Police Station) में मौजूद पुलिस- प्रशासन के अधिकारियों के सामने ही माईक से ऊंची आवाज में चेतावनी दे डाली. इमाम ने कहा, होली के मौके पर वे उन्हें होली खेलने को मजबूर ना करें और ना की किसी भी तरह की कोई शरारत करें. ऐसा ना हो कि बिलारी में फिर हंगामा हो जाए. पहले भी 2 बार ये बात हो चुकी है. बाकी त्योहारों में भी होती है लेकिन अब अगर हुआ तो फसाद और झगड़ा होगा.

'मस्जिद पर रंग गिरा तो किसी को बख्शूंगा नहीं'

इमाम (Imam Sadaqat Hussain) ने धमकी देते हुए कहा, पहले से चेतावनी दे रहा हूं. प्रशासन होली को लेकर सतर्क हो जाए. निगरानी रखने के लिए जो भी पुलिस टीमें बनाई जा रही हैं, उन्हें हिदायत दी जा रही है कि जो भी मस्जिद के पास से गुजरे उसकी वीडियो बनाई जा जाए. चाहे उस दिन कोई शराब पिए हो या कुछ और हो, उसका चालान होना चाहिए, नहीं तो मैं उसे बख्शूंगा नहीं. 

मुसलमानों की दुकानों पर रंग डाला तो...

इमाम सदाकत हुसैन (Imam Sadaqat Hussain) यहीं पर नहीं रुका. उसने कहा, अगर शराब पी रखी है तो घर में रहो या मस्जिद के सामने से सीधे निकलो. अगर मस्जिद या मुसलमानों की किसी दुकान पर रंग डाला गया तो उसकी जवाबदेही पुलिस टीमों की होगी. ऐसे लोगों की वीडियोग्राफी करके उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए. बिलारी शहर के इमाम का ये भड़काऊ भाषण कुछ ही घंटों में वायरल हो गया. 

लोगों का आक्रोश देख इमाम के बदले सुर

जब इमाम पर कार्रवाई की मांग उठने लगी तो उसके सुर बदल गए. रात में इमाम सदाकत हुसैन (Imam Sadaqat Hussain) ने एक वीडियो संदेश जारी करके कहा कि किसी भी धर्म या आस्था के खिलाफ बोलने का उनका कोई मकसद नहीं था. वह किसी को आहत नहीं करना चाहता था. हालांकि इमाम की मुसीबत इससे खत्म नहीं हुई है. पुलिस ने इमाम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News