Mega Daily News
Breaking News

Uttar Pradesh / श्रीकृष्ण जन्मस्थान प्रकरण पर जिला अदालत में आज सुनवाई

श्रीकृष्ण जन्मस्थान प्रकरण पर जिला अदालत में आज सुनवाई
Mega Daily News May 25, 2022 09:04 AM IST

आज मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि (Mathura Temple Case) की 13.37 एकड़ भूमि के मामले में जिला जज की अदालत में सुनवाई होगी. इस मामले में 4 वकीलों और 7 लॉ स्टूडेंट्स ने एक अर्जी दाखिल कर रखी है. ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे चर्चा में आने के बाद मथुरा में भी श्री कृष्ण जन्मस्थान- ईदगाह प्रकरण पर यह वाद दाखिल किया गया था.  

याचिकाकर्ताओं की मांग है कि श्री कृष्ण जन्मस्थान की 13.37 एकड़ जमीन से अवैध रूप से बनाई गई ईदगाह को हटाने का आदेश पारित किया जाए. लॉ की छात्राओं ने आईपीसी के सेक्शन 92 को आधार बनाते हुए यह अर्जी दाखिल की है. कोर्ट ने इस संबंध में याचिकाकर्ताओं को जमीन के मालिकाना हक संबंधी कागज पेश करने के लिए 25 मई यानी आज की तारीख दी थी. 

RELATED NEWS