Mega Daily News
Breaking News

Uttar Pradesh / ज्ञानवापी विवाद : शिवलिंग के दावे की जगह के नए वीडियो ने मचाया हड़कंप

ज्ञानवापी विवाद : शिवलिंग के दावे की जगह के नए वीडियो ने मचाया हड़कंप
Mega Daily News May 31, 2022 01:14 AM IST

ज्ञानवापी मामले में सुनवाई 4 जुलाई तक के लिए टाल दी गई है. लेकिन इस बीच वुजूखाने के शिवलिंग या फव्वारे वाली विवादित जगह का वीडियो सामने आया है. वीडियो में तमाम वकील और जानकार पानी के उस घेरे के बाहर खड़े दिखाई देते हैं.

वीडियो में क्या है?

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तमाम वकील और सर्वे करने वाले लोग वुजूखाने के फव्वारे या कथित शिवलिंग को घेर कर खड़े हैं. इस वीडियो में पानी निकलता दिखाई दे रहा है. 

क्या है हिंदू पक्ष का दावा?

बता दें कि हिंदू पक्ष का दावा है कि वह वुजूखाने वाली विवादित जगह जिसे फव्वारा होने की बात कही जा रही है वो कोई फव्वारा नहीं बल्कि बहुत पुराने समय की शिवलिंग है. 

कैसे बाहर आया ये वीडियो?

इस वीडियो के सामने आने के बाद तमाम सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कोर्ट द्वारा गोपनीयता की बात कहे जाने के बाद भी यह वीडियो सामने आया कैसे? हालांकि कोर्ट ने दोनों ही पक्षों को इस मामले में सावधानी बरतने को कहा था. जज ने सुनवाई के दौरान सर्वे के फोटो और वीडियो को गोपनीय रखने को कहा थी. इस मामले में यह भी कहा गया था कि दोनों ही पक्ष 2100 रुपये की रकम भरकर सर्वे के डाटा की कॉपी ले सकते हैं. इस आदेश के बाद अब तक सिर्फ हिंदू पक्ष ने ही यह डाटा कलेक्ट किया है.

RELATED NEWS