उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) ने टेक्निकल ग्रेड II के 179 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org पर 12 जुलाई से 5 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 826 रुपए और अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1180 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। इसके अलावा उत्तर प्रदेश हायर एजुकेशन सर्विस कमिशन (UPHESC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 917 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uphesc.org पर 10 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) ने जूनियर टेक्निकल एसोसिएट (JTA) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस प्रक्रिया के माध्यम से रेलवे में जूनियर टेक्निकल एसोसिएट के कुल 17 पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार 18 जुलाई 2022 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को अधिकतम 30,000 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा।