दिल्ली एनसीआर के अहम हिस्से गाजियाबाद में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। गैस सिलेंडर फटने तीन मंजिला मकान ढह गया। इस हादसे में 2 बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 5 लोग मलबे में दब गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत-बचाव कार्य में जुट गई।
स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना लोनी के निठौरा की बबलू गार्डन की है। लोनी में सिलेंडर हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। साथ ही घायलों के बेहतर इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
गाजियाबाद के लोनी इलाके की बबलू गार्डन कॉलोनी में अचानक उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया, जब वहां स्थित एक मकान में जोरदार ब्लास्ट हुआ। जैसे ही लोगों ने ब्लास्ट की आवाज सुनी। ब्लास्ट इतना भयानक था कि आसपास की जमीन भी दहल गई। लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे तो लोगों को पता चला कि मकान में चाय बनाते वक्त गैस का सिलेंडर फटा है।
फिलहाल मिली के मुताबिक, मकान के अंदर करीब 9 लोग मौजूद थे। सिलेंडर फटते ही तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। बाकी लोग भी घायल हो गए, लेकिन समय रहते ही अन्य लोगों को बचा लिया गया। राहत और बचाव कार्य जारी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर के लिए भेज दिया और घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया।