Mega Daily News
Breaking News

Uttar Pradesh / ट्रक और ई-रिक्शा की टक्कर में पांच लोगों की मौत

ट्रक और ई-रिक्शा की टक्कर में पांच लोगों की मौत
Mega Daily News July 02, 2022 09:28 AM IST

सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश), 1 जुलाई (आईएएनएस)। यहां शुक्रवार सुबह एक ट्रक और ई-रिक्शा की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया है। घटना अयोध्या-प्रयागराज मार्ग पर हुई।

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार हादसा सुबह करीब 10 बजे उस समय हुआ जब आठ यात्रियों को लेकर एक ई-रिक्शा कोतवाली देहात के अनरोद गांव क्षेत्र की ओर जा रहा था और प्रयागराज की ओर से आ रहे एक ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी।

सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक सोमेन बरमा ने कहा कि एक बड़े विस्फोट जैसी आवाज सुनी गई और ग्रामीण और स्थानीय लोग हादसे को देखने के लिए दौड़ पड़े।मौके पर पहुंची एक पुलिस टीम को गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा और फिर पांच शवों को बाहर निकालने में सफल हासिल हुई। पीड़ितों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

RELATED NEWS