कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर में कमी आने के बाद एक बार जहां स्कूलों को सभी राज्यों में फिर से खोल दिया गया है. वहीं, कई खबरे डराने वाली आ रही हैं. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में सेंट फ्रांसिस स्कूल में 2 छात्रों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, जिसके चलते स्कूल को एहतियातन 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. साथ ही पॉजिटिव छात्रों के संपर्क में आए अन्य स्टूडेंट्स और शिक्षकों को क्वॉरंटीन रहने को कहा गया है.
हालांकि, छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसलिए ऑनलाइन कक्षाएं पहले की तरह संचालित होती रहेंगी. स्कूल की प्रधानाचार्य रोनी थॉमस ने रविवार, 10 अप्रैल को एक मेल भेजकर अभिभावकों को इस बार में जानकारी दी. मेल में कहा गया है कि 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक तीन दिनों के लिए स्कूल बंद कर दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जिन दो छात्रों कि रिपोर्ट् पॉजिटिव आई है, वे कक्षा 3 और कक्षा 9 के हैं. इधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक रविवार (10 अप्रैल, 2022) को बीते 24 घंटों में 1,054 नए कोविड -19 संक्रमण के मामले सामने आए हैं. देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,30,35,271 हो गई है. इस दौरान 29 कोरोना संक्रमित मरीजों ने जान भी गंवाई है. वहीं, 1,258 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. देश में कोरोना से अब तक 5,21,685 लोगों की मौत हुई है.
वहीं, देश में रविवार से निजी टीकाकरण केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड-19 टीकों की एहतियाती खुराक देना शुरू कर दिया गया है. जो लोग टीके की दूसरी खुराक 9 महीने पहले ले चुके हैं, वे टीकाकरण केंद्रों पर एहतियाती खुराक के लिए पात्र होंगे.