आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पेंशन भोगियों के लिए एक बड़े निर्णय का ऐलान करने वाले हैं। उत्तर प्रदेश सरकार की यह योजना सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के लिए है, जिनके लिए सरकारी पेंशन सर्विस पोर्टल लॉन्च करने जा रही है। इस पोर्टल के आने के बाद सरकारी कर्मचारियों के रिटायर होने के 3 दिन के अंदर ही पेंशन उनके खाते में आ जाएगी और उन्हें सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1 मई को सुबह 11 बजे इस पोर्टल को लॉन्च करेंगे। सरकार की ओर से सभी डिविजनल कमिश्नर और डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को आदेश जारी किया गया है कि वह अपने अपने जिलों के कम से कम 100 सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश सरकार सचिवालय के लोक भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित किया जाएगा। सरकार की कोशिश है कि सेवानिवृत्त होने पर कर्मचारी को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े और ई पेंशन सर्विस पोर्टल के लॉन्च को पेंशन से जुड़ी समस्याओं को खत्म करने के लिए एक कदम के रूप में देखा जा रहा है।
भ्रष्टाचार पर लगेगी लगाम: पिछले कुछ समय से सरकारी कर्मचारियों की ओर से को पेंशन में भ्रष्टाचार से जुड़ी तमाम शिकायतें मिल रही थी। सरकारी कर्मचारियों का आरोप था कि उन्हें सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन के लिए सरकारी दफ्तरों के कई बार चक्कर लगाने पड़ते हैं, जिसके बाद योगी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को राहत देते हुए रविवार (1 मई) को ई पेंशन पोर्टल का शुभारंभ करेंगे।
सरकार की ओर से ही पेंशन पोर्टल के बारे में बताया गया कि यह वित्त विभाग के द्वारा तैयार किया गया है। इसमें रिटायरमेंट के 6 महीने पहले से ही कर्मचारी को पेंशन जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वहीं, कर्मचारी के रिटायर होने से 3 महीने पहले ही पेंशन और ग्रेच्युटी के भुगतान के आदेश जारी हो जाएंगे।