दक्षिण दिल्ली के लोधी कॉलोनी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शनिवार देर रात एक 6 साल के बच्चे की गला रेत कर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने नशे की हालत में मासूम की हत्या की. इलाके के लोगों ने जब इन दोनों शख्स को पकड़ा तो उनका कहना था कि शंकर भगवान ने इनसे एक बच्चे की बलि मांगी थी और इसी वजह से उन्होंने मासूम का गला काट कर हत्या कर डाली.
लोगों ने आरोपियों को पकड़ा
जानकारी के मुताबिक, लोधी कॉलोनी के सीआरपीएफ मुख्यालय के अंदर कुछ लेबर कर्मचारी भजन कीर्तन का कार्यक्रम कर रहे थे और इतने में ही पता चला कि 6 वर्षीय धर्मेंद्र नाम का एक बच्चा कहीं गुम हो गया है. इसके बाद परिजन बच्चे को खोजने में लग गए. इसी दौरान एक झुग्गी के बाहर से खून बहता हुआ दिखाई दिया. दोनों आरोपी बच्चे को छिपाने की कोशिश कर रहे थे. इन दोनों के कपड़े खून से सने हुए थे बच्चे के पिता ने शोर मचा दिया और आसपास के लोगों ने विजय कुमार और अमर कुमार नाम के दोनों आरोपियों को वहीं पकड़ लिया.
नशे की हालत में थे दोनों आरोपी
उसके तुरंत बाद सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने तुरंत लोधी कॉलोनी थाने को फोन कर मामले की सारी जानकारी लोधी कॉलोनी थाने की पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके से विजय कुमार और अमर कुमार को गिरफ्तार कर लिया और जांच में पता चला कि यह बिहार के रहने वाले हैं. जिस समय पुलिस ने गिरफ्तार किया उस समय यह दोनों युवक बेहद नशे की हालत में थे.
हत्या की बताई ये बड़ी वजह
जब पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो इन दोनों आरोपियों का कहना था कि भगवान भोले शंकर ने इनको बोला था कि किसी बच्चे की बलि चाहिए और इसी के चलते इन्होंने 6 वर्षीय मासूम की गला रेत कर हत्या कर डाली. फिलहाल परिजनों का बच्चे की मौत के बाद रो-रो कर बहुत बुरा हाल है.