Mega Daily News
Breaking News

States / जन्मदिन पार्टी में व्यक्ति डांस करते हुए अचानक नीचे गिरा और हो गई मौत

जन्मदिन पार्टी में व्यक्ति डांस करते हुए अचानक नीचे गिरा और हो गई मौत
Mega Daily News September 03, 2022 01:28 AM IST

यूपी के बरेली जिले (Bareilly) में एक गम भरी घटना सामने आई है. होटल में आयोजित अपने एक दोस्त की जन्मदिन पार्टी में थिरक रहा व्यक्ति डांस करते हुए अचानक नीचे गिर पड़ा. शुरू में लोगों ने समझा कि शायद जमीन पर इस तरह गिरना भी डांस (Bareilly Dance) का ही कोई मूव है. लोगों के जवाब देने पर भी जब वह नहीं उठा तो उसे झिंझोड़ा गया. इसके बाद जो हुआ, उसे देखकर हैरान रह गए.

परिचित की जन्मदिन पार्टी के लिए होटल पहुंचे थे

जानकारी के मुताबिक बरेली के रहने वाले प्रभात कुमार (45) आईवीआरआई के अनुवांशिकी विभाग में तकनीकी सहायक पद पर काम करते थे. गुरुवार रात होटल में उनके किसी परिचित की जन्मदिन पार्टी थी, जिसके लिए उन्हें भी इन्वाइट किया गया था. प्रभात कुमार वहां पर गाने पर थिरक (Bareilly Dance) रहे थे और आसपास बैठे लोग उनके डांस का लुत्फ ले रहे थे. दिलचस्प अंदाज में प्रभात कुमार गाने पर डांस के नए-नए स्टेप करके दिखा रहे थे. 

डांस करते-करते अचानक नीचे गिर पड़े

अचानक डांस करते हुए वे पीठ के बल नीचे गिर गए. कुछ सेकंड तक तो लोगों ने समझा कि शायद यह भी डांस (Bareilly Dance) का ही कोई स्टेप है. लेकिन जब वे नहीं उठे तो पार्टी में शामिल लोगों ने उन्हें आवाज लगाई. आवाज लगाने के बावजूद जब उनका कोई रिप्लाई नहीं आया लोगों ने उन्हें झिंझोड़ा. तब तक उनका शरीर शांत हो चुका था. घबराए मेहमान उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. 

जन्मदिन की पार्टी में पसर गया मातम

जन्मदिन की पार्टी में आए साथी की इस तरह मौत से समारोह में गम पसर गया. वहीं जब प्रभात कुमार की मौत की खबर उनके घर तक पहुंची तो वहां मातम पसर गया. शुक्रवार दोपहर दफ्तर के सहयोगियों ने प्रभात कुमार को श्रद्धांजलि दी संयोग से इस घटना का वीडियो वहां डांस (Bareilly Dance) की रिकॉर्डिंग कर रहे एक व्यक्ति के मोबाइल में रिकॉर्ड हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है. लोग प्रभात कुमार के डांस को जबरदस्त बताते हुए उनकी मौत पर दुख भी जाहिर कर रहे हैं.

RELATED NEWS