त्योहारों का महीना चल रहा है ऐसे में हर कोई घर जाने के लिए टिकट ढूंढ रहा है पर टिकट ना खाली होने से लोग निराश हो रहे हैं लेकिन हम आपको बताएंगे कुछ स्पेशल ट्रेन के बारे में जितने टिकट अभी भी है खाली। दीपावली व छठ पूजा के समय अभी भी कुछ स्पेशल ट्रेनों में जगह खाली है। मंडल रेल प्रशासन ट्वीट कर परेशान यात्रियों को जानकारी दे रहा है और आरक्षण टिकट लेने की अपील कर रहा है। नियमित ट्रेनों में टिकट न मिलने से जो यात्री परेशान हैं, उनके लिए यह राहत भरी खबर है।
रेल प्रशासन लगातार दीपावली व छठ पूजा में जाने वालों की बढ़ते भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर रही है। स्पेशल ट्रेन की घोषणा होते ही सीटें फुल हो जा रही हैं। मुरादाबाद मंडल से होकर दीपावली व छठ पूजा के लिए 46 स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की जा चुकी है। जिसमें कुछ ट्रेन सप्ताह में एक दिन, कुछ ट्रेन सप्ताह में दो या तीन दिन चलेंगी।
दीपावली के कारण 18 अक्टूबर के बाद और छठ पूजा के कारण 25 अक्टूबर के बाद नियमित व अधिकांश स्पेशल ट्रेनों में बर्थ खाली है। मंडल रेल प्रबंधक अजय नंदन ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि दिल्ली भागलपुर स्पेशल में 23 को, दिल्ली पटना स्पेशल में 29 अक्टूबर को, नई दिल्ली-सहरासा स्पेशल में 21 अक्टूबर व 29 अक्टूबर को, कटरा वाराणसी स्पेशल 23 अक्टूबर, 30 अक्टूबर को, अमृतसर पटना में 18 अक्टूबर व 25 अक्टूबर को, सहरसा व अंबाला स्पेशल में 29 अक्टूबर को बर्थ खाली है। इन ट्रेनों में आरक्षण टिकट लेने पर बर्थ उपलब्ध हो जाएगी।
मुरादाबाद: मंडल रेल प्रशासन ने यात्रियों की संख्या को लेकर तुलनात्मक रिपोर्ट जारी किया है। जिसमें सितंबर 22 में मंडल में 36 लाख यात्रियों ने ट्रेनों से सफर किया है। जिससे 65 करोड़ रुपये की आय हुई है। जबकि सितंबर 21 में 19 लाख यात्रियों ने ट्रेनों से सफर किया था। जिससे 54 करोड़ रुपये की आय हुई थी। सितंबर 22 में 94 प्रतिशत अधिक यात्रियों ने सफर किया और 20 प्रतिशत आय की वृद्धि हुई है।