Mega Daily News
Breaking News

States / जिले का नाम बदलने पर आंध्र में उपद्रव और मंत्री का घर जलाने की घटना

जिले का नाम बदलने पर आंध्र में उपद्रव और मंत्री का घर जलाने की घटना
Mega Daily News May 25, 2022 09:19 AM IST

आंध्र प्रदेश के कोनासीमा जिले का नाम बदलकर बीआर अंबेडकर रखने के विरोध में शुरू हुई हिंसा भी आज सुर्खियों में रहने वाली है. मंगलवार को भीड़ ने जिले में उपद्रव मचाते हुए कई गाड़ियों में आग लगा दी थी और मंत्री पी विश्वरूप का घर जला दिया था. भीड़ ने जिले के पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों पर हमला कर कईयों को घायल भी कर दिया था. इस मामले में अब सरकार क्या स्टैंड लेती है, इस पर आज सबकी निगाह रहेगी.

RELATED NEWS