महाराष्ट्र में सियासी घमासान से बीच सबसे बड़ा अपडेट यह है कि उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद और विधान परिषद की सीट से इस्तीफा दे दिया है. इस इस्तीफे का ऐलान उन्होंने फेसबुक लाइव के जरिए किया. इस्तीफे से पहले उन्होंने कई लोगों को धन्यवाद कहा. फेसबुक लाइव पर ऐलान करने के बाद उद्धव ठाकरे राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने राजभवन गए. ऐलान के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि मुझे इस्तीफा देने का कोई अफसोस नहीं है.
बता दें कि इस्तीफे से थोड़ी देर पहले ही उद्धव ठाकरे को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा था. सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में कहा कि कल यानी 30 जून को 11 बजे महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा. लेकिन उद्धव ने पहले ही इस्तीफा देकर अपनी हर स्वीकार कर ली.
उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव के जरिए कहा कि मैं NCP और कांग्रेस के लोगों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि उन्होंने मेरा समर्थन किया. शिवसेना, अनिल परब, सुभाष देसाई और आदित्य ठाकरे की तरफ से ये लोग तभी मौजूद थे जब प्रस्ताव पास हुआ था जबकि एनसीपी और कांग्रेस के लोगों ने भी प्रस्ताव का समर्थन किया था.