पिछले कई दिनों से छत्तीसगढ़ में भीषण बारिश का दौर जारी है जिसके कारण कई जगहों पर नदी नाले उफान पर आ चुके हैं वहीं लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं कुछ जिलों में भारी से अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. बिलासपुर की बात करें तो मूसलाधार बारिश से शहर तरबतर हो चुका है।भारी बारिश के चलते कलेक्टर बंगले में बारिश का पानी घुस चुका है।मौके पर पानी निकालने के लिए नगर निगम की टीम पहुंची और पानी निकालने के लिए टीम को वाटर पंप का सहारा लेना पड़ा।
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में रेड अलर्ट Today Weather Forecast
मौसम विभाग ने प्रदेश के मुंगेली, कबीरधाम, दंतेवाड़ा व बीजापुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं सुकमा, राजनांदगांव, दुर्ग, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, बलोदाबाजार, जांजगीर और बिलासपुर जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.
जैसलमेर से बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय है द्रोणिका
मानसून द्रोणिका जैसलमेर, कोटा, गुना, जबलपुर, पेंड्रा रोड, बलांगीर, निम्न दाब का केंद्र होते हुए दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. इसके प्रभाव से बीते दो दिन से प्रदेश के अधिकांश स्थानों में हैं. इस द्रोणिका का असर अगले दो दिनों तक देखने को मिल सकता है. कई इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा होने तथा गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई गई है.Today Weather Forecast