इस करवा चौथ अगर आप शॉपिंग करना चाहती वैलेरी से लेकर आपका ही तरह की चीजें खरीदना चाहते हैं तो आप दिल्ली की खास मार्केट में शॉपिंग कर सकते हैं जहां कपड़ों से लेकर सजने सवरने और सजाने की हर चीज मौजूद थे जो बेहद सस्ते दामों में आपको मिल सकती है।
सरोजिनी नगर
दिल्ली का सरोजनी नगर मार्केट शॉपिंग के शॉप इन लोगों का स्वर्ग कहा जाता है जहां हर तरह की चीज खरीद सकते हैं दिल्ली की सबसे सस्ती शॉपिंग बाजार और ऐसे गिना जाता है जहां कम कीमत पर खरीदारी की जाती है अगर आप ज्वेलरी की बात करें तो यहां कई तरह की गोल्ड स्टाफ भी मौजूद हैं जहां ज्वेलरी खरीद सकते है।
करोल बाग
दिल्ली के मार्केट में करोल बाग भी शामिल है करोल बाग दिल्ली का काफी मशहूर शॉपिंग बाजार है जहां भारतीय संस्कृति के कपड़े और बॉलीवुड से प्रेरित कपड़ों की महिमा है आपके हाथों से लेकर कई तरह के जूते के साथ ही कई शॉपिंग कर सकते हैं यहां ओम सस्ते दामों में कई तरह की वैरायटी उपलब्ध होती है।
जनपथ मार्केट
दिल्ली में मौजूद जनपथ मार्केट सस्ते मार्केट में शामिल है जनपद के दिल्ली के बीचो-बीच मशहूर शॉपिंग स्ट्रीट मार्केट है यहां पर लग्जरी कपड़े ना केवल स्थानीय लोगों बल्कि विदेशों को भी आकर्षित करते हैं यहां सस्ती शॉपिंग के लिए आपको एक बार यहां जरूर जाना चाहिए जनपदों तिब्बती मार्केट ज्वेलरी के लिए भी माना जाता है और आप तरह-तरह की चीजें आर्टिफिशियल ज्वैलरी खरीद सकते है।
लाजपत नगर बाजार
दिल्ली में मौजूद लाजपत नगर मार्केट बेहद फेमस मार्केट जहां महिलाओं के लिए खरीदारी के लिए बहुत कुछ है यह महिलाएं तरह-तरह की वैरायटी कपड़े खरीद सकते हैं लाजपत से कपड़ों की शॉपिंग बेहद शानदार है और आपके यहां ज्वेलरी भी खरीद सकते इसके प्रावधानों के सीजन में कई तरह के आकर्षक चीजें पसंद की जहां सस्ते दामों में आपको बहुत कुछ हो सकता है।
चांदनी चौक
दिल्ली का चौक मार्केट एशिया के सबसे धनी क्षेत्रों में और सबसे सस्ते शॉपिंग बाजार में से एक माना जाता है शादी के कपड़े से लेकर घर के कपड़े और हर तरह के त्यौहार की खरीदारी चांदनी चौक मार्केट ही की जाती है इस करवा चौथ पर आप शॉपिंग का चांदनी चौक बाजार में मजा ले सकते और यहां कई वैरायटी मिलती है