Mega Daily News
Breaking News

States / इस निर्दलीय सांसद ने दिया उद्धव ठाकरे को चैलेंज कहा- किसी भी सीट से मेरे सामने चुनाव लड़कर दिखाएं

इस निर्दलीय सांसद ने दिया उद्धव ठाकरे को चैलेंज कहा- किसी भी सीट से मेरे सामने चुनाव लड़कर दिखाएं
Mega Daily News May 08, 2022 02:31 PM IST

महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा रविवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज हो गईं. उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे को चैलेंज देते हुए कहा, 'मैं उद्धव ठाकरे को चैलेंज देती हूं कि महाराष्ट्र की किसी भी सीट से मेरे सामने चुनाव जीतकर जिताएं.' उन्होंने कहा कि जेल में उनके साथ गलत व्यवहार हुआ. 

'14 दिन नहीं 14 साल जेल में रह सकती हूं'

सांसद नवनीत राणा ने ठाकरे सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'मेरा सवाल महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार से सवाल है कि मैंने ऐसी क्या गलती की, जिसके लिए मुझे सजा दी गई. अगर हनुमान चालीसा और राम का नाम लेना गुनाह है तो 14 दिन नही 14 साल तक जेल में रह सकती हूं. ठाकरे सरकार एक महिला की आवाज को दबा नहीं सकती.'

'उद्धव ठाकरे ने किया सत्ता का दुरुपयोग'

उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई भगवान के नाम की लड़ाई है. ये लड़ाई आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर क्रूर कार्रवाई की गई. उद्धव ठाकरे ने सत्ता का दुरुपयोग किया. मुझे जेल में टॉर्चर किया गया. उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर कितना भी संकट आए मैं संकट मोचन का नाम लेना बंद नहीं करूंगा.

'जेल में मेरे ऊपर हुआ टॉर्चर'

उन्होंने कहा कि मैं कोर्ट के आदेश का सम्मान करती हूं. मेरे ऊपर जेल से लेकर लॉक-अप तक अत्याचार हुआ. मेरी तबियत खराब थी. इसके बाद मुझे इलाज के लिए ले जाया गया. इसके अलावा नवनीत राणा ने कहा कि उद्धव ठाकरे को विरासत में सत्ता मिली है. अगर वो जनता के बीच चुनाव लड़ने जाएंगे तो जनता उन्हें जवाब देगी.

RELATED NEWS