Mega Daily News
Breaking News

States / सरसों तेल का दाम सातवें आसमान से धड़ाम, एक लीटर की खरीदारी पर मिल रहा छप्परफाड़ लाभ, जानिए ताजा भाव

सरसों तेल का दाम सातवें आसमान से धड़ाम, एक लीटर की खरीदारी पर मिल रहा छप्परफाड़ लाभ, जानिए ताजा भाव
Mega Daily News September 09, 2022 06:51 PM IST

देशभर में महंगाई का दौर चल रहा है, जिसने आम लोगों के तले जमीं खिसका कर रख दी है। सोना, पेट्रोल, डीजल और खाद्य पदार्थों की कीमतें लगातार बेकाबू होती जा रही हैं, जिससे आर्थिक पहिया डगमगाया हुआ चल रहा है। ऐसे में अगर आप सरसों का तेल खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर यह खबर आपके लिए बहुत बढ़िया साबित होने जा रही है।

सरसों तेल की कीमतों में इन दिनों गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे ग्राहकों के चेहरे पर काफी मुस्कुराहट देखने को मिल रही है। सरसों तेल इन दिनों अपने उच्चतम स्तर से करीब 50 रुपये प्रति किलो दर्ज किया जा रहा है। इसलिए सोने की खरीदारी करने का यह सबसे अच्छा मौका है।

यहां जानिए सरसों तेल की कीमत

यूपी के सबसे बड़े राज्य यूपी में सरसों तेल की कीमत में काफी परिवर्तन दर्ज किया जा रहा है। यूपी के कुछ शहरों में दाम 180 रुपये प्रति लीटर देखने को मिल रहे हैं। 9 सितंबर की सुबह सरसों तेल 160 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया जा रहा है। खुदरा बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार, खरीदारी का बढ़िया समय है, क्योंकि आने वाले दिनों में सरसों तेल की कीमत में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। की जा सकती है।

यूपी के इन शहरों में जानिए सरसों तेल का भाव

उत्तर प्रदेश के तेल तिलहन बाजार में 6 सितंबर को सरसों तेल की कीमत शाहजहांपुर में 151 रुपये देखने को मिल रहा है। इससे पहले लगातार चार दिन सरसों के तेल के सबसे कम हाथरस में 142 रुपये रहा तो इससे पहले 30 अगस्त को सरसों का तेल हाथरस में ही 143 रुपये रही। वहीं, इससे पहले लगातार चार दिन हमीरपुर में 162 रुपये प्रति लीटर दर्ज किये गए। इससे पहले दो दिन सरसों का तेल सबसे कम औरैया में 140 रुपये प्रति लीटर रहा।

वहीं, सरसों के तेल का ज्यादातर भाव 4 सितंबर को हमीरपुर में 162 रुपये प्रति लीटर देखने को मिला। इससे पहले यूपी के औद्योगिक शहर कानपुर में लगातार 21 दिन 180 रुपये प्रति लीटर रहे। उससे पहले सरसों के तेल के सबसे ज्यादा 12 अगस्त को हमीरपुर में 162 रुपये तक रहे। 14 अगस्त को कानपुर में 180 रुपये प्रति लीटर थे।

RELATED NEWS