Mega Daily News
Breaking News

States / पुलिस ने छुए टीचर के पैर, तो टीचर ने दिया इनाम

पुलिस ने छुए टीचर के पैर, तो टीचर ने दिया इनाम
Mega Daily News May 19, 2022 10:41 AM IST

जब भी कोई टीचर अपनी क्लास में स्टूडेंट्स को पढ़ा रहा होता है तो वह हमेशा चाहता है कि उनका पढ़ाया हुआ छात्र बड़ा होकर किसी अच्छी जगह पर नौकरी करे, जिससे स्कूल का नाम रोशन हो. जब ऐसा सपना पूरा होता है तो टीचर भी गर्व के साथ सभी को बताता है. क्लास में अगर छात्र शैतानी करता है तो टीचर भी उसे समझाते हैं कि अच्छे से पढ़ाई कर लो ताकि भविष्य में डॉक्टर, पुलिस या कोई अच्छी पोस्ट मिल सके. फिलहाल, कुछ ऐसा ही एक नजारा एक वीडियो में देखने को मिला, जब एक बच्चा पुलिस ऑफिसर बनकर कई सालों बाद अपने स्कूल वापस लौटता है.

पुलिस ऑफिसर बनकर स्कूल वापस आया

सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होने वाले इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स जो पुलिस की वर्दी पहने हुए स्कूल की एक क्लास में खड़ा हुआ है. पुलिस ऑफिसर बनने के बाद वह शख्स अपने स्कूल आता है और उसे देखकर सभी बेहद खुश हो जाते हैं. सबसे ज्यादा खुश स्कूल की टीचर होती है और वह अपने नए स्टूडेंट्स को उससे मिलवाती है.

सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर हुआ वायरल

वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि टीचर ने अपने हाथ में कुछ पैसे लिए हुए हैं और बच्चों को इंट्रोड्यूस कराती है. टीचर ने क्लास में अपने बच्चों से कहा, 'इसने न सिर्फ देश का नाम रोशन किया, बल्कि समाज और अपने माता-पिता का भी नाम रोशन किया. ऐसे तुम्हे भी बनना है और तुम्हे भी मिलेगा सम्मान.'

RELATED NEWS