Mega Daily News
Breaking News

States / जानवरो का इंजेक्शन देने वाले झोला छाप डॉक्टर को पुलिस ने छोड़ा, लापरवाही बरतने पर पुलिसकर्मी सस्पेंड

जानवरो का इंजेक्शन देने वाले झोला छाप डॉक्टर को पुलिस ने छोड़ा, लापरवाही बरतने पर पुलिसकर्मी सस्पेंड
Mega Daily News April 24, 2022 09:49 AM IST

ओडिशा के मयूरभंज (Mayurbhanj) जिले में एक झोलाझाप डॉक्टर की काली करतूत का मामला सामने आया है. इसी मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में एक पुलिसकर्मी को सस्पेंड किया गया है. आपको बता दें कि यहां एक झोलाछाप डॉक्टर ने एक शख्स को पशुओं को लगाया जाने वाला इंजेक्शन लगा दिया था. ASI पबित्र मोहन राउत को निलंबित करने का आदेश मयूरभंज के एसपी ऋषिकेश ज्ञानदेव ने दिया.

बाल-बाल बची जान

ASI पबित्र मोहन राउत पर आरोप था कि उसने स्थानीय लोगों द्वारा पशुओं को दिया जाने वाला इंजेक्शन आदमी को लगाने के एक प्रकरण में झोलाछाप डॉक्टर पर एक्शन लेने के बजाए उसे जाने दिया था. आपको बता दें कि क्योंझर जिले के बिश्वनाथ बेहरा नाम के झोलाछाप डॉक्टर ने 16 अप्रैल को पीठ दर्द से परेशान 55 वर्षीय श्रीकांत मोहंता को पशुओं को लगाए जाने वाले तीन इंजेक्शन दे दिए थे. वहीं आरोपी ने मोहंता को कुछ गोलियां भी दीं और उसे दिन में दो बार खाने का सुझाव दिया था. बिश्वनाथ ने जानवरों वाला इंजेक्शन लगाने के लिए मरीज से 470 रुपये वसूले थे. वो तो संयोग से जानवरों वाली दवा लेने के बावजूद रोगी पर उसका कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा और उसकी जान बच गई.

बेटे को हुआ था शक

हालांकि, इस मामले में मरीज के बेटे को बिश्वनाथ पर झोलाछाप डॉक्टर होने का शक था. उसने ठाकुरमुंडा के एक बड़े डॉक्टर को इंजेक्शन की तस्वीर भेजी, जिन्होंने पुष्टि करते हुए कहा कि ये इंजेक्शन तो जानवरों को दिया जाता है. इसके बाद हुई शिकायत पर महुलडीहा थाना पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया था. वहीं एएसआई से जाने की इजाजत मिलते ही आरोपी फरार हो गया था. जिसकी तलाश में स्थानीय पुलिस दबिश दे रही है.

RELATED NEWS