Mega Daily News
Breaking News

States / चलती ट्रेन में बैठने की कोशिश में ट्रैन और स्टेशन के बीच गिरा यात्री, इस तरह खींचकर बचाया उसे

चलती ट्रेन में बैठने की कोशिश में ट्रैन और स्टेशन के बीच गिरा यात्री, इस तरह खींचकर  बचाया उसे
Mega Daily News September 25, 2022 01:23 AM IST

रेलवे स्टेशन पर जब ट्रेन रुकती है तो उससे पहले ही कई यात्री उस पर चढ़ना चाहते हैं और रुकने से पहले जल्दबाजी में कई यात्री उतर भी रहे होते हैं. लेकिन ऐसी हरकत कई बार जान को जोखिम में डाल देती है. ऐसा ही एक मामला तमिलनाडु से सामने आया है जहां एक शख्स स्टेशन पर चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिर गया. लेकिन गनीमत यह रही कि आरपीएफ के जवानों ने उसे बचा लिया.

कोयंबटूर रेलवे स्टेशन की घटना

दरअसल, यह घटना तमिलनाडु के कोयंबटूर रेलवे स्टेशन की है.  इसका एक सीसीटीवी वीडियो खुद आरपीएफ इंडिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया है. इसमें लिखा गया है कि वीरता और साहस की एक और कहानी! आरपीएफ एएसआई अरुणजीत और लेडी एचसी पीपी मिनी ने अपनी सुरक्षा की परवाह ना करते हुए, कोयंबटूर स्टेशन पर एक यात्री को प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में फंस जाने पर वापस प्लेटफॉर्म पर खींच लिया. 

चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास किया

वीडियो में दिख रहा है कि प्लेटफॉर्म पर ट्रेन चल ही रही है और वह यात्री अचानक बीच में गिर गया. जानकारी के मुताबिक यह सेलम जिले के मेट्टूर का रहने वाला है और इसका नाम शिव कुमार है. इस शख्स ने कोयंबटूर जंक्शन पर चलती ट्रेन कन्नूर-यशवंतपुर एक्सप्रेस से उतरने का प्रयास किया था। लेकिन वह संतुलन खो बैठा और प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच की खाई में गिर गया। 

इसके बाद तत्काल वहां आसपास मौजूद आरपीएफ के कुछ जवान उसे बचाने देवदूत की तरह उसके पास पहुंच गए। उन्होंने उसे सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद आंशिक रूप से घायल यात्री को इलाज के लिए कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज और ले जाया गया।

RELATED NEWS