Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Thursday, 12 September 2024

States

बिहार के मुख्यमंत्री अपनी जनता को दे रहें है 1 लाख रुपये की सहायता, इन लोगों के लिए है ये योजना

27 November 2022 01:18 AM Mega Daily News
बिहार,शराबबंदी,मुख्यमंत्री,नीतीश,उन्होंने,लोगों,कुमार,कार्यक्रम,पुलिस,योजना,नशामुक्ति,कार्रवाई,निषेध,प्रतिशत,गड़बड़,,chief,minister,bihar,giving,assistance,rs,1,lakh,people,scheme

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को नशामुक्ति दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए अधिकारियों से कहा कि शराब के असली धंधेबाजों को पकड़िये, उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने पटना पर विशेष नजर रखने की बात करते हुए कहा कि पटना ठीक हो जाएगा तो पूरा बिहार ठीक हो जाएगा. कार्यक्रम को मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि 26 नवंबर 2011 से ही हमने मद्य निषेध दिवस मनाना शुरू कर दिया था. उस समय शराबबंदी नहीं लागू थी लेकिन लोगों को मद्य निषेध के प्रति हमलोग प्रेरित कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज में 90 प्रतिशत लोग अच्छे होते हैं, 10 प्रतिशत ही गड़बड़ करने वाले होते हैं. इन लोगों को ठीक करने के लिए सभी को प्रयासरत रहना है. गड़बड़ करने वालों पर पुलिस कार्रवाई भी करती है.

सीएम नीतीश कुमार ने जनता से की अपील

नशामुक्ति दिवस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में इस साल नीरा का काफी उत्पादन हुआ है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 से बिहार में शुरू सतत जीवकोपार्जन योजना के तहत शराब के धंधे से जुड़े लोगों को दूसरा धंधा शुरू करने के लिए 1 लाख रुपए तक की मदद की जा रही है. उन्होंने कहा कि जो लोग देसी शराब और ताड़ी के धंधे में लगे थे वे लोग इसको छोड़कर गाय पालन, बकरी पालन, मुर्गीपालन, शहद उत्पादन आदि छोटे व्यवसाय शुरू कर रहे हैं. काफी संख्या में लोगों ने इस योजना का लाभ उठाया है. सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत 1 लाख 47 हजार परिवारों ने इसका लाभ उठाया है.

शराबबंदी को लेकर पुलिस अलर्ट

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में शराबबंदी सख्ती से लागू करा रहे हैं. सभी पुलिसवालों ने शराबबंदी को लेकर शपथ ली है. पुलिस के लोग अलर्ट रहेंगे तो गड़बड़ी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि शराब कितनी बुरी चीज है, इसको सबको समझना होगा. नीतीश ने महिलाओं से अपील करते हुए है कि आप ही की मांग पर शराबबंदी लागू की गई है इसलिए आपलोग इसको लेकर सजग रहें.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News