Mega Daily News
Breaking News

States / नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी कर पोस्ट वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी कर पोस्ट वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार
Mega Daily News July 04, 2022 09:34 AM IST

बदायूं जिले के एक युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी कर पोस्ट वायरल कर दी. इस मामले में पुलिस ने उसके विरुद्ध आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि कोतवाली में तैनात एसआई राजेश कुमार की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है. आरोप है कि कोतवाली क्षेत्र के गांव नदायल निवासी रेहान 30 वर्ष पुत्र इसराइल ने एक पोस्ट जनरेट कर ट्विटर और फेसबुक पर वायरल कर दी. इस पोस्ट में प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी की गई है और पोस्ट के माध्यम से अफवाह फैलाई जा रही है. 

RELATED NEWS