बदायूं जिले के एक युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी कर पोस्ट वायरल कर दी. इस मामले में पुलिस ने उसके विरुद्ध आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि कोतवाली में तैनात एसआई राजेश कुमार की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है. आरोप है कि कोतवाली क्षेत्र के गांव नदायल निवासी रेहान 30 वर्ष पुत्र इसराइल ने एक पोस्ट जनरेट कर ट्विटर और फेसबुक पर वायरल कर दी. इस पोस्ट में प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी की गई है और पोस्ट के माध्यम से अफवाह फैलाई जा रही है.