Mega Daily News
Breaking News

States / पूलवामा में आतंकी हमला, एक एएसआई की मौत

पूलवामा में आतंकी हमला, एक एएसआई की मौत
Mega Daily News July 17, 2022 06:08 PM IST

दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) में रविवार को आतंकियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर हमला (Terrorists Attack) कर दिया. आतंकी हमले सीआरपीएफ का एक जवान शहीद (CRPF Jawan Martyred) हो गया है. बताया जा रहा है कि स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के जवान CRPF Personnel) नाके पर चेकिंग कर रहे थे.

रविवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानि सीआरपीएफ और पुलिस की टीम पर हमला किया है. आतंकियों (Terrorists) ने टीम पर गोलीबारी की, जिसमें एक जवान घायल हो गया था. अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

हमले में शहीद हुए जवान का नाम विनोद कुमार बताया गया है. वह एएसआई थे. हालांकि यह हमला कैसे हुआ और किस आतंकी संगठन ने किया है, इस संबंध में अभी अधिक जानकारी सामने नहीं आ पाई है. एक अधिकारी ने कहा, दोपहर करीब दो बजकर 20 मिनट पर आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के गंगू इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त नाका पार्टी पर गोलीबारी की.

इससे पहले जम्मू कश्मीर के श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में 12 जुलाई को एक पुलिस टीम पर हुए आतंकवादी हमले में जम्मू कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी की मौत हो गई थी. इस हमले में दो अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे. यह हमला 12 जुलाई की शाम को हुआ था.

श्रीनगर के लाल बाजार इलाके में आतंकवादियों ने एक नाके पर गोलीबारी की थी. इसमें सहायक उप निरीक्षक मुश्ताक अहमद की मौत हो गई थी, जबकि दो आरक्षक फैयाज अहमद और अबू बकर इसमें घायल हो गए थे.

RELATED NEWS