Mega Daily News
Breaking News

States / जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला, एक जवान शहीद, इलाके में हुई घेराबंदी

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला, एक जवान शहीद, इलाके में हुई घेराबंदी
Mega Daily News October 02, 2022 07:50 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से आतंकी हमले की खबर सामने आ रही है. पुलवामा के पिंगलाना में CRPF और पुलिस की संयुक्त पार्टी पर आतंकियों ने फायरिंग की. इस आतंकी हमले में एक पुलिस कर्मी शहीद हो गया और CRPF का एक जवान घायल हो गया. मौके पर अतिरिक्त सेना को भेजा गया है. इलाके की घेराबंदी की जा रही है.

शोपियां में एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में लगातार सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है. जम्मू कश्मीर के शोपियां और पुलवामा में आतंकियों से एनकाउंटर हुआ है. पुलवामा में जहां सेना का एक जवान शहीद शहीद हुआ. तो वहीं, शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. शोपियां में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया. मुठभेड़ में मारा गया नसीर अहमद भट्ट लश्कर का आंतकी था.

इलाके में हुई घेराबंदी

बताया जा रहा है कि पुलवामा में CRPF पर जिन आतंकियों ने हमला किया वो बाइक सवार थे. बाइक से आतंकी आए और CRPF की टीम पर फायरिंग करने लगे. इस आतंकी हमले में एक जवान घायल हो गया, जबकि एक जवान शहीद हो गया. हमले के बाद सुरक्षा एंजेसियां अलर्ट पर हैं. इलाके में घेराबंदी की गई है. सुरक्षा बल बाइक और अन्य वाहनों को चेक कर रहे हैं.

उमर अब्दुल्ला ने की हमले की निंदा

पुलवामा हमले पर उमर अब्दुल्ला का ट्वीट सामने आया है. उन्होंने कहा, 'आतंकी हमले की निंदा करते हैं. शहीद के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. देश की रक्षा करते हुए जवान शहीद हुआ है.'

RELATED NEWS