Mega Daily News
Breaking News

States / पीटी उषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स में महिला सहायक कोच की संदिग्ध मौत

पीटी उषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स में महिला सहायक कोच की संदिग्ध मौत
Mega Daily News October 30, 2022 12:41 PM IST

कोझीकोड के पास स्थित पीटी उषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स में संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है, जहां पर शुक्रवार की सुबह महिला सहायक कोच की लाश लटकी हुई मिली है. 24 वर्षीय यह युवती स्कूल में सहायक कोच के रूप में काम करती थी लेकिन शुक्रवार की सुबह जब वो अपने कमरे से नहीं निकली तो स्कूल प्रशासन ने उनके कमरे को खुलवाया, जहां पर उनकी लटकी हुई लाश देखकर हड़कंप मच गया है.

शव के पास से नहीं मिला है कोई सुसाइड नोट

मामले के सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और अभी तक उसकी मौत के कारणों का पता लगाने के लिए कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया है. जयंती का शव महान एथलीट पी.टी.उषा द्वारा बनाई गई खेल अकादमी के छात्रावास के कमरे में मिला था, जो वर्तमान में राज्यसभा की मनोनीत सदस्य हैं.

18 महीनों से महिला सहायक थी जयंती

अपने वाडरें के बीच एक लोकप्रिय व्यक्तित्व, युवा कोच पिछले 18 महीनों से अकादमी में सहायक कोच के रूप में काम कर रही थी.

RELATED NEWS