Mega Daily News
Breaking News

States / श्रीनगर के रावलपोरा इलाके में संदिग्ध बैग मिला

श्रीनगर के रावलपोरा इलाके में संदिग्ध बैग मिला
Mega Daily News June 12, 2022 07:33 PM IST

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के रावलपोरा इलाके में सड़क मार्ग के पास रविवार को एक संदिग्ध बैग मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों के जवान भी मौके पर पहुंच गए और जांच-पड़ताल की। बैग में आईईडी मिलने पर तुरन्त बैग को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को डिफ्यूज किया।

श्रीनगर के रावलपोरा इलाके में सड़क मार्ग के पास कुछ लोगों ने एक संदिग्ध बैग देखा। इसके बाद सुरक्षाबलों को इसकी सूचना दी गई। सुरक्षाबल के जवान और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचे। सुरक्षाबलों ने कुछ समय के लिए मार्ग को बंद कर दिया। इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने देखा कि बैग में आईईडी है। उन्होंने तुरन्त बैग को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर आईईडी को निष्क्रिय कर दिया। सुरक्षाबलों ने आसपास के क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रखा है।

RELATED NEWS