अमरावती में उमेश कोल्हे की हत्या में विदेशी साजिश का शक है. NIA की जांच के मुताबिक आरोपी इरफान शेख सहित तीन आरोपियों को पाकिस्तान, ब्रिटेन और जर्मनी से फोन कॉल आए. अमरावती उमेश कोल्हे मर्डर में जांच एजेंसियों को पहले ही इस मामले में विदेशी ताकतों के शामिल होने का शक था, शायद इसी वजह से NIA ने इस एंगल को अपनी FIR का हिस्सा भी बनाया था.